वाराणसी में बाबा रमेशानंद पर हमला, मुकदमा दर्ज…
वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के रमना स्थित स्वामी वीतरागानंद सरस्वती बाबा कुटिया आश्रम के बाबा रमेशानंद सरस्वती उर्फ बुल्लू बाबा पर 10 से 12 की संख्या में अज्ञात लोगों ने बुधवार की रात हमला कर दिया. घटना में सिर पर चोट लगने के कारण बाबा गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें ट्रामा सेन्टर के इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों ने घटना के बाद मौके से हमला करने वाले लोगों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. घटना के बाबत मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ जान लेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ के आधार पर हमलावरों की तलाश में दबिश दे रही है.
सिर पर वजनी वस्तु से किया प्रहार
बाबा ने पुलिस को बताया कि गढ़वा घाट इलाके से हनुमान मंदिर में दर्शन कर रमना आश्रम जाने के लिए निकले थे. थोड़ी ही दूर आगे बढ़ने पर 10 से 12 की संख्या में अज्ञात लोगों ने उनको रोक लिया और उनके साथ गाली गलौज करने लगे. वह अपनी चार पहिया गाड़ी से नीचे उतरे और आपत्ति की. कहासुनी चल रही थी कि तभी पीछे से एक हमलावर ने सिर पर किसी वजनी वस्तु से प्रहार कर दिया. शोरगुल सुनकर अगल-बगल के मल्लाह बस्ती में रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे और हमलावरों पर टूट पड़े. मौके से दो लोगों को पड़कर जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया.
अखिलेश का केशव को मानसून ऑफर, कहा- सौ लाओ सरकार बनाओ…
घटना की जानकारी पाकर थाने पहुंचे समर्थक
उधर, बाबा पर हमले की घटना जंगल की आग की तरह क्षेत्र में फैल गयी. देखते ही देखते बाबा के समर्थक और स्थानीय लोग बडी संख्या में लंका थाने पहुंच गये. उन्होंने हमलावरों पर कडी कार्रवाई करने की मांग की. लंका थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. जल्द ही हमलावर गिरफ्त में होंगे. पुलिस हमले की वजह पुरानी रंजिश मान रही है.