Azamgarh: पूर्व प्रधान की हत्या में छह आरोपित गिरफ्तार
पुरानी रंजिश में बेलवाना गांव के पास मारी गई थी छह गोलियां
आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के बेलवाना गांव के पास पिछले दिनों सोनहरा गांव के पूर्व प्रधान रणविजय यादव उर्फ रन्नू (60) की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने छह आरोपितों को बर्रा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि पूर्व प्रधान की आठ फरवरी की शाम को ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतक के चचेरे भाई चन्देलाल ने मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने हत्यारोपितों की निशानदेही पर कमालपुर बेलवाना मार्ग से घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद किया है.
Also Read : Swami Prasad ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव पद से दिया इस्तीफा
बुलेट से घर लौटते समय घात लगाकर हुआ था हमला
आठ फरवरी की शाम मार्टिनगंज बाजार से बुलेट मोटरसाइकिल से घर लौट रहे सैयद बहाउद्दीनपुर (सोनहरा) गांव के पूर्व प्रधान रणविजय यादव उर्फ रन्नू की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पूर्व प्रधान के भाई चंदेलाल यादव ने गांव के महेन्द्र यादव, वीरेंद्र यादव, फुर्तीलाल यादव, सुरेश यादव, रामगनी यादव, छोटेलाल यादव और शर्मिला यादव के खिलाफ साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. मंगलवार की सुबह थाना प्रभारी बरदह अखिलेश कुमार मौर्य को मुखबिर से सूचना मिली कि पूर्व प्रधान की हत्या के आरोपित बर्रा मोड़ पर मौजूद हैं. वह कहीं भागने की फिराक में हैं. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए वीरेंद्र यादव की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त असलहा बरामद हुआ है.
छह माह पहले जमानत पर छूटकर आये थे रणविजय
सोनहरा गांव के पूर्व प्रधान की पिछले गुरुवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की थी. पूर्व प्रधान की कनपटी, सीने, पीठ व पेट में छह गोलियां लगी थीं. पूर्व प्रधान मार्टीनगंज ब्लॉक से अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान घात लगाये बदमाशों ने उन पर हमला किया था. परिजनों ने हत्या की वजह वर्ष 2021 में हुई एक घटना बताई थी. उस समय गांव के ही अनिल यादव की हत्या हुई थी. इस मामले में रन्नू जेल भी गए थे. पूर्व प्रधान रणविजय यादव उर्फ रन्नू का मुम्बई में बड़ा कारोबार है. एक बार वह गांव लौटे और प्रधानी का चुनाव लड़ गए. इसके बाद से वह गांव में ही रहने लगे और गंवई राजनीति में लिप्त हो गये. बीते प्रधानी के चुनाव में इनका विपक्षी से विवाद हो गया और जमकर मारपीट हुई थी. इस मामले में रन्नूयादव गिरफ्तार किए गए थे. छह माह पूर्व ही जमानत पर जेल से छूट कर आए थे.