Azamgarh By Election Result: भाजपा की बढ़त, बसपा प्रत्याशी गुड्डू जमाली ने स्वीकार की हार
आजमगढ़ लोकसभा उप चुनाव के परिणामों में भाजपा ने लगातार बढ़त बना रखी है. भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ निर्णायक बढ़त की ओर हैं. वह 10859 वोटों से आगे चल रहे हैं. निरहुआ को 289376 वोट मिले हैं. समाजवादी पार्टी के धमेंद्र यादव को 278517 वोट मिले हैं. जबकि बसपा के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को 246838 वोट मिले हैं. इसके बाद से बसपा प्रत्याशी गुड्डू जमाली ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. वह मतगणना स्थल से भी लौट गए हैं. उन्होंने कहा कि 2024 में और मजबूती से आएंगे.
उधर, रामपुर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा के घनश्याम सिंह लोधी विजयी घोषित हो गए हैं. लोधी ने सपा प्रत्याशी आसिम रजा को करीब 42 हजार मतों से हराकर अपनी जीत सुनुश्चित की है. जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मादंड ने उन्हें प्रमाण पत्र सौंप दिया है. जीत हासिल करने के बाद घनश्याम सिंह लोधी ने कहा कि रामपुर की जनता ने विकास पर विश्वास जताया है. हम विकास के लिए काम करेंगे. जनता ने सेवक चुना है, जनता के लिए काम करूंगा.भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता ने काम किया.
बता दें रामपुर और आजमगढ़ के चुनाव नतीजों पर भाजपा कार्यालय में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. उपचुनाव के नतीजों पर सीएम योगी बात करेंगे.