सपा नेता ने आजम खां ने #पुलवामा_अटैक के लिए पीएम को ठहराया जिम्मेदार
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में करीब 38 जवान शहीद हुए गए है और कई घायल हैं। इस घटना की चारो तरफ निंदा की जा रही है तो बयानबाजी का सिलसिला भी शुरु हो गया है। समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां (AzamKhan) बयान दिया है।
आजम खां ने रामपुर में दिए बयान में कहा कि कि ये तो होना ही था। मीडिया से बातचीत में आजम खान ने इस हमले को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां तो विपक्षियों के पीछे पड़ी हैं, ऐसे में तो हमला होना ही था। उन्होंने इस हमले का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी सवाल उठाए।
Also Read : शहीद प्रदीप सिंह के परिवार से मिलने कन्नौज पहुंचे अखिलेश
आजम खां ने कहा, ‘देश की सभी जांच एजेंसियों से राजनीतिक काम लिया जा रहा है। देश की सभी जांच एजेंसियों ने केवल ममता बनर्जी, रॉबर्ट वाड्रा और अखिलेश यादव पर ध्यान केंद्रित कर रखा है। सरकार की ओर उनको यह निर्देश है। ऐसे में जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला हो गया है। जब जांच एजेंसियों से राजनीति का काम लेंगे तो बुरा होना तय है।’
उन्होंने कहा, ‘देश के जवानों की शहादत के लिए दो ही लोग जिम्मेदार हैं। पहला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दूसरा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद।’ उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को आतंकी घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)