नाचने-गाने वालों के मुंह नहीं लगता : आजम खान

0

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान(Azam Khan) ने मशहूर फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा पर कड़ा पलटवार किया है। आजम ने कहा है, ‘जया प्रदा कौन है? वह नाचने-गाने वालों के मुंह नहीं लगा करते।’ बता दें कि जयाप्रदा ने आजम खान की तुलना ‘पद्मावत’ फिल्म के किरदार खिलजी से की थी। आजम ने कहा, ‘मैं इन दिनों शिक्षा के क्षेत्र में व्यस्त हूं। मेरे पास इस तरह के लोगों की बातों का जवाब देने का वक्त नहीं है। मेरा फोकस छात्रों की पढ़ाई में है। मैं नाचने-गाने वालों के मुंह नहीं लगूंगा। यदि मैं ऐसा करूंगा तो फिर सियासत नहीं कर पाऊंगा।’

जयाप्रदा ने आजम खान की तुलना खिलजी से की थी

दरअसल, जयाप्रदा ने शनिवार को दिए गए एक बयान में कहा था कि ‘पद्मावत’ फिल्म के अलाउद्दीन खिलजी को देखकर उन्हें आजम खान(Azam Khan) याद आ गए थे। जब वह चुनाव लड़ रही थीं तब आजम खान ने उन्हें भी बहुत प्रताड़ित किया था।

अमर सिंह की करीबी मानी जाती हैं जयाप्रदा

जयाप्रदा उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट से एसपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ी थीं। वह इस सीट से 2004 से 2009 तक सांसद रहीं। वह अमर सिंह की नजदीकी मानी जाती हैं। अमर सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 2010 में पार्टी से बाहर कर दिया गया था। बाद में जयाप्रदा 2014 में बिजनौर से आरएलडी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ी थीं, लेकिन हार गई थीं।

Also Read : बड़बोलेपन में नप गए भाजपा नेता, दर्ज हुई FIR

‘पार्टी के लोगों की वजह से हार गई चुनाव’

रामपुर से लोकसभा चुनाव न लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा था कि वह आजम खान(Azam Khan) के कारण वहां से चुनाव नहीं लड़ी थीं। रामपुर की जनता हमेशा उनके साथ खड़ी रही। पार्टी के अंदर लोगों ने उनका विरोध किया। इसके बावजूद वह चुनाव जीती थीं, क्योंकि रामपुर की जनता ने उनका समर्थन किया था।

जनसत्ता

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More