राज्यपाल का निर्देश – आजम खान के खिलाफ कार्रवाई करे योगी सरकार
समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। जमीनी विवाद मामले में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने योगी सरकार को आजम खान के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
दो दिन पहले कांग्रेस नेता फैसल खान लाला और ज़िला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल सलाम के नेतृत्व में रामपुर के किसानों ने राज्यपाल से अपनी जमीन वापस दिलाने और आजम खान की गिरफ्तारी की मांग की थी। इस संदर्भ में राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा था।
राज्यपाल ने सीएम योगी को दिया निर्देश-
अब्दुल सलाम ने मांग की थी कि किसानों की जमीन कब्जाने के पांच-पांच मुकदमे दर्ज होने के बाद सांसद आजम खां और पूर्व सीओ आले हसन को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
मामले की गंभीरता को समझते हुए राज्यपाल रामनाईक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कार्रवाई के निर्देश दिए है।
अब तक 26 मुकदमें दर्ज-
समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खान को भू-माफिया घोषित किया गया है। किसानों की जमीन कब्जाने के मामले में सपा सांसद आजम खान पर अब तक 26 मुकदमें दर्ज हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: आज़म खान का बड़ा बयान, पूर्वजों को बंटवारे के वक्त चले जाना चाहिए था पाकिस्तान
यह भी पढ़ें: आजम खान के समर्थन में उतरे सपाई, विधानसभा में किया प्रदर्शन
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)