कोलकाता रेप केस पर भावुक हुए आयुष्मान, साझा की झकझोरने वाली कविता…
कोलकाता रेप केस के बाद जहां देश में चारों तरह रेजीडेंट डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं, वहीं देशवासियों में इस केस को लेकर दुख और गुस्सा नजर आ रहा है. ऐसे में कई सारी हस्तियों ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इन्हीं हस्तियों में आज एक नाम और शामिल हो गया है वो नाम अभिनेता आयुष्मान खुराना का है. जिन्होंने स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर एक भावुक कविता साझा की है. उन्होंने इस कविता में अपने शब्दों को इतनी खूबसूरती से पिरोया है कि सुनने वाले किसी भी व्यक्ति का दिल पसीज जाए और वो सोचने पर मजबूर हो जाए की क्यों रेप होते हैं और आजाद भारत में किन दिक्कतों को आज भी फेस कर रही है हमारी बेटियां …
”काश ! मैं लड़का होती …”
इस भावपूर्ण कविता को आयुष्मान ने अपने इस्टाग्राम के ऑफिशियल पेज से एक वीडियो के माध्यम से साझा किया है. यह कविता उस पीडिता के तमाम सवालों , दर्द और लड़की होने की अफसोस से भरी हुई है. शायद यही वजह है कि आयुष्मान ने इस कविता का कैप्शन भी ”काश ! मैं लड़का होती …” दिया है. इस कविता में आयुष्मान ने लड़कियों की सुरक्षा, उनपर लगी पाबंदिया और उनके साथ होते अपराध के खौफ का उल्लेख किया है. इस कविता के माध्यम से आयुष्मान ने रेपिस्ट और साथ साथ पूरे पुरूष समाज पर सवाल खड़े किए हैं.
View this post on Instagram
सैलेब्स ने दी प्रतिक्रिया
आयुष्मान की इस दर्दनाक कविता पर उनके फैंस के साथ-साथ कई सारे सेलिब्रेटीज ने भी रिएक्शन दिया है. इस माध्यम से कई लोगों ने पीडिता के लिए उठी न्याय की मांग में अपनी आवाज को शामिल करने का प्रयास किया है. वहीं आयुष्मान की इस कविता ने उनके फैंस को काफी भावुक किया है. आपको बता दें कि आयुष्मान की कविता पर आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, विजय वर्मा समेत कई सारे सितारों ने प्रतिक्रिया दी है और इस मामले में सख्त कार्रवाई कर पीडिता को न्याय दिलाने की बात कही है.
Also Read: नताशा से तलाक के बाद इस हसीना से जुड़ा पांड्या का नाम, जानें अब किसको डेट कर रहे हार्दिक ?
क्या है पूरा मामला ?
पश्चिम बंगाल के उत्तर कोलकाता स्थित आरजी कर सरकार अस्पताल में बीते 9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर का सेमीनॉर हॉल से क्षत विक्षत शव मिलने के बाद से बवाल खड़ा हो गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि, ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ ने सिर्फ बलात्कार किया गया है, बल्कि जघन्यता की सारी हदें भी पार की गयी है. इस मामले में एक नागरिक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया गया है.