अयोध्या: योगी की कैबिनेट बैठक आज, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर ….
2019 में कुम्भ को लेकर प्रयागराज में बैठक हुई थी.
अयोध्या: योगी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज अयोध्या में होने जा रही है. सीएम योगी आज अपने मंत्रिमंडल के साथ श्रीरामकथा संग्रहालय के सभागार में बैठक करेंगें. वहीँ, सभी मंत्रियों के साथ हनुमानगढ़ी और श्री राम जन्मभूमि के साथ श्री रामलला विराजमान का पूजन एवं दर्शन करेंगे. इतना ही नहीं अयोध्या में हो रही इस कैबिनेट बैठक को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्यूंकि आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा भी होनी है. बता दें की इससे पहले 2019 में कुम्भ को लेकर प्रयागराज में बैठक हुई थी.
आज का दिन काफी अहम्….
आपको बता दें कि कैबिनेट बैठक के लिए आज का दिन काफी अहम है क्यूंकि आज के ही दिन सुप्रीम कोर्ट ने राममंदिर पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया था. वहीँ, 9 नवंबर 1989 को विश्व हिन्दू परिषद् ने मंदिर की आधारशिला रखी थी.
इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर….
अयोध्या में होने वाली बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, अयोध्या तीर्थ विकास परिषद्, देवीपाटन धाम तीर्थ,विकास परिषद् और मुज़फ्फरनगर शुक्रताल धाम विकास तीर्थ के गठन को हरी झंडी मिल सकती है. बता दें की इन तीनो विकास परिषद् में मुख्यमंत्री अध्यक्ष बनाये जायेंगे.
बैठक को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंध….
बैठक के पहले पूरे जिलें में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है. ऐसा भी मन जा रहा है की अयोध्या में बैठक के बाद सीएम योगी जनपद में जारी कई परियोजनाओं का निरीक्षण भी कर सकते है इसलिए सुरक्षा के कड़े पाबंद किये गए है. वहीँ,11 नवंबर को दीपोत्सव कार्यक्रम के चलते पर्यटकों और भक्तों की काफी भीड़ इकठ्ठा होने की भी संभावना है.
सीएम योगी का कार्यक्रम….
सीएम योगी मंत्रिमंडल के साथ 11 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. उनका हेलीकाप्टर रामकथा हेलिपैड में उतरेगा. वहां से वह अपनी फ्लीट द्वारा रामकथा संग्रहालय सभागार पहुंचेंगे. योगी आदित्यनाथ करीब 4 घंटे रामनगरी में रहेंगे. बताया जा रहा है की कैबिनेट बैठक के पहले सीएम योगी हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन कर पूजन करेंगे.