अयोध्या पर फैसले के बाद मुस्लिम नेता संभालेंगे सौहार्द की कमान : संघ
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुरक्षित होने के बाद से ही संभावित फैसले को लेकर सर्वसम्मति की राय बनाने के प्रयास पूरे देश में चालू हो गए हैं।
इसी कवायद के तहत देश भर से आए मुस्लिम नेताओं ने दिल्ली में एक बैठक का आयोजन किया।
शीर्ष मुस्लिम संगठनों के पदाधिकारियों, मौलानाओं और विद्वानों ने बंद कमरे में हुई बैठक के दौरान शीर्ष अदालत के संभावित निर्णय पर चर्चा की।
अदालती निर्णय का हो सम्मान-
ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस-ए-मुशावरत के अध्यक्ष नावेद हमीद के संयोजन में बैठक का आयोजन किया गया।
आयोजित बैठक के बाद सभी ने एकसुर में आम जनता से अदालती निर्णय का सम्मान किए जाने की अपील की।
बैठक में एक संकल्प भी पारित किया गया।
जिसमें कहा गया कि राम जन्मभूमिक-बाबरी मस्जिद संपत्ति विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के प्रभाव और परिणामों को देश की समग्र प्रगति और विकास के संदर्भ में सकारात्मक रूप से लिया जाना चाहिए।
सौहार्द कायम रखने के लिए बनेगी कमेटी-
भाजपा नेताओं को इस काम में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पदाधिकारियों का भी साथ मिलेगा।
संघ की योजना है कि सौहार्द कायम करने के लिए भाजपा के मुस्लिम नेताओं को शीर्ष जिम्मेदारी सौंपी जाए।
इसके लिए चार कमेटी बनाई जाएंगी जो माहौल को बिगड़ने नहीं देंगी।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में शहीदों के नाम जला दिया, खिलाड़ियों ने दिया देश को संदेश
यह भी पढ़ें: अयोध्या में धारा 144 लागू, पुलिस ने आमजन से की ये अपील