Ayodhya Verdict : सोमवार को सुबह 10 बजे तक बंद रहेगा इंटरनेट
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले एहतियात के तौर पर राजस्थान में शनिवार को सुबह बंद किए गए इंटरनेट की अवधि को रविवार को बढ़ा दिया गया है।
अब प्रदेश भर में सोमवार को सुबह 10 बजे तक इंटरनेट सेवाए बंद रहेंगी।
वहीं जयपुर समेत कई जिलों में धारा-144 लागू है।
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।
सभी जिलों के प्रमुख स्थानों पर CCTV कैमरों से कड़ी निगरानी-
प्रदेश के सभी 33 जिलों के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
संवेदनशील इलाकों में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।
कानून-व्यवस्था को पूरी तरह से चाक चौबंद किया हुआ है।
जिलों में पुलिस लाइन में जवानों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया है।
आला अधिकारी प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं।
सोशल मीडिया पर भी पुलिस-प्रशासन कड़ी नजर बनाए हुए है।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, अयोध्या में मंदिर भी बनेगा और मस्जिद भी
यह भी पढ़ें: 1045 पन्नों का है फैसला, 116 पन्नों में एक जज की राय अलग
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)