अयोध्या: दीपोत्सव का बनेगा नया विश्व रिकॉर्ड, कार्यक्रम में शामिल होंगे PM मोदी
यूपी की रामनगरी अयोध्या में दिवाली से पहले छठे दीपोत्सव की तैयारी जोरशोर से चल रही है. इस बार का दीपोत्सव नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है. दीपोत्सव कार्यक्रम में 23 अक्टूबर को साढ़े 14 लाख दीप जलाये जाएंगे. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के तौर पर इस रिकॉर्ड को दर्ज किया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी 23 अक्टूबर यानि छोटी दिवाली को अयोध्या में रहेंगे. जानें उनका टाइम-टू-टाइम का पूरा कार्यक्रम.
पीएम मोदी का कार्यक्रम…
पीएम मोदी का कार्यक्रम जारी हो गया है. पीएम मोदी दिवाली की शाम 23 अक्टूबर को अयोध्या में रहेंगे.
शाम 04:55 बजे- भगवान रामलला की पूजा अर्चना और दर्शन
शाम 05:05 बजे- रामजन्भूमि तीर्थक्षेत्र साइट का दौरा
शाम 05:40 बजे- भगवान राम का राज्याभिषेक
शाम 06:25 बजे- पवित्र सरयू नदी के घाट पर आरती
शाम 06:40 बजे- दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल
शाम 07:25 बजे- ग्रीन और डिजिटल आतिशबाजी का नजारा
बता दें वर्ष 2021 में अयोध्या राम की पैड़ी में 9,41,551 दीप जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया था. इस रिकॉर्ड को महाशिवरात्रि पर उज्जैन में शिप्रा नदी के किनारे 11,71,078 दीप जलाकर तोड़ा गया.
वर्ष 2017 में यूपी में बीजेपी की सरकार बनने और योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद अयोध्या में दीपोत्सव की शुरुआत की गई थी. पहले वर्ष 51 हजार दीये जलाए गए थे, उसके बाद से प्रत्येक वर्ष दीयों की संख्या बढ़ती जा रही है.
Also Read: दिवाली 2022: दो दिन का होगा धनतेरस! 27 साल बाद इस दिन होगी गोवर्धन पूजा