भगवान राम का तिलकोत्सव कार्यक्रम आज, जनकपुर से आए लोग…

0

अयोध्या: राम की नगरी अयोध्या में आज भगवान राम का तिलकोत्सव कार्यक्रम है. भगवान राम का विवाह 6 दिसंबर को संपन्न होगा. इसी के चलते आज राम की ससुराल यानि माता सीता के मायके से 501 लोग भगवान राम को तिलक करने के लिए अयोध्या पहुंच गए हैं. इस मौके पर अयोध्या में भव्य तैयारियां की गई है. इस कार्यक्रम में नेपाल के मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री और नेपाल के कैबिनेट मिनिस्टर समेत कई लोग हिस्सा ले रहे हैं.

प्रतिवर्ष होता है आयोजन…

आपको बता दें कि भगवान राम के विवाह का आयोजन हर साल बड़ी धूमधाम से होता है लेकिन यह पहली बार है जब उनके तिलकोत्सव को लेकर इतना भव्य आयोजन हो रहा है. इसका कारण है कि भगवन राम अब अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं. यह कार्यक्रम कितना खास है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तिलक लेकर आ रहे लगभग 500 लोगों में जनकपुर मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री, नेपाल के चार कैबिनेट मिनिस्टर समेत अलग-अलग क्षेत्र के कई मेयर भी इस डेलिगेशन का हिस्सा हैं.

तिलक में आ रही 501 नेग सामग्री…

जानकारी मिली है कि जनकपुर धाम से आए लोग भगवान् श्रीराम के लिए 501 नेग की चीजें लाए हैं. इसमें आभूषण, परिधान, विभिन्न प्रकार के मिष्ठान्न, मेवा, फल आदि शामिल हैं. तिलक की तैयारी कारसेवकपुरम में पूरी कर ली गई है. तिलकहरुओं के स्वागत भोजन में स्वादिष्ट आलू टिक्की, पापड़ी चाट, छोला, चावल, पूड़ी, मिक्स सब्जी, रायता, पापड़, हलवा आदि का इंतजाम किया गया है.

ALSO READ : नहीं रहे महामना के पौत्र एवं बीएचयू के चांसलर जस्टिस गिरिधर मालवीय , कुछ दिनों से थे बीमार

6 दिसंबर को होगा राम विवाह…

VHP के नेता राजेंद्र सिंह पंकज ने कहा कि नेपाल के जनकपुर में 6 दिसंबर को भगवान् राम और माता सीता के 6 दिवसीय विवाह उत्सव कार्यक्रम होगा. इसके लिए 26 नवंबर को ही अयोध्या से महाराज दशरथ और श्री राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न दूल्हे के रूप में नेपाल के लिए बारात लेकर रवाना होंगे. इस बारात में साधु-संतों के साथ बड़ी संख्या में प्रबुद्ध और गणमान्य व्यक्ति नेपाल के जनकपुर पहुंचेंगे. प्रभु राम और माता-सीता का यह विवाह न सिर्फ अयोध्या में बल्कि जनकपुर में उत्सव के रूप में मनाया जाएगा.

ALSO READ : शेयर बाजार में तबाही, निवेशकों के डूबे 50 लाख करोड़…

परंपरागत होगा भगवान राम का तिलक…

बताया जा रहा है कि भगवान राम का तिलोकत्सव कार्यक्रम कारसेवकपुरम में होगा. इसके लिए खास व्यवस्था की गई है. भगवान राम के तिलक के लिए मंच पर श्रीराम के स्वरूप में सज्जित 18 वर्षीय युवक को आटे से बनाए गए चौक या इस समारोह के लिए तैयार सिंहासन पर बिठाया जाएगा. तिलक समारोह पूरी तरह से पारम्परिक होगा. इसमें लगने वाले सामान परंपरा अनुसार जनकपुर से तिलकहरू अपने साथ लाएंगे. कांसे की थाल, दो कटोरी, गिलास, चम्मच आदि पांच परम्परागात बर्तनों के अलावा भेंट करने के लिए अन्य बर्तन भी ये लाएं हैं. राम के स्वरूप को परम्परागत वस्तुएं पीली धोती, गमछा, हल्दी गांठ,चंदन गांठ धान,पीले चावल, दूर्वा (दूब घास),यज्ञोपवीत भेंट की जाएगी. इसके अलावा चाँदी के सिक्के, पान, इलायची, सुपारी भी दी जाएगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More