Ayodhya Junction Renamed: अयोध्या को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला
अब ''अयोध्या धाम'' के नाम से जाना जाएगा ''अयोध्या जंक्शन''
Ayodhya Junction Renamed: राममंदिर के उद्घाटन को लेकर इन दिनों अयोध्या सुर्खियों में बना हुआ है, अब वो दिन दूर नहीं है जब हम राममंदिर पर अपना माथे टेकेंगे .22 जनवरी को होने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों से चल रही है. इसी बीच अयोध्या को लेकर योगी सरकार बड़ा फैसला लेने जा रही है. जानकारी के मुताबिक, योगी सरकार अब अयोध्या जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या धाम करने जा रही है. स्थानीय लोगों की माने तो, अयोध्य़ा स्टेशन का नाम बदलने के संकेत बीते गुरूवार को प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निरी क्षण करने पहुंचे सीएम योगी ने दिए थे. वहीं ये भी कहा जा रहा कि, सीएम योगी रामनगरी गरिमा के आधार पर दोबारा विकसित किए गए रेलवे स्टेशन के नाम में परिवर्तन कर अयोध्या के आगे धाम जोड़ सकते हैं.
गुरूवार अयोध्या दौरे पर पहुंचे थे सीएम योगी
गौरतलब है कि गुरूवार को सूबे के प्रधानमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अयोध्या में राम मंदिर की प्रगति को देखने के लिए पहुंचे थे. दरअसल, 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या दौरे पर पहुंचने वाले हैं, ऐसे में सीएम योगी ने अयोध्या पहुंच पीएम के आगमन की ताकि तैयारियों का जायजा लिया. यहां पर निरीक्षण के दौरान सीएम ने नाम बदलने की इच्छा रेलवे के वरिष्ठ अफसरों के समक्ष व्यक्त की है, जिसके बाद से क्षेत्र में चर्चा शुरू हो गई है. रेलवे को इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
Also Read : Baramulla Terrorists Attack: जम्मू-कश्मीर में रिटायर्ड एसएसपी की गोली मारकर हत्या ..
30 दिसंबर को अयोध्या आएंगे पीएम मोदी
बता दें कि, पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या जंक्शन में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे और दिल्ली-अयोध्या वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी देंगे. यह कार्यक्रम लगभग आधा घंटे चल सकता है, रेलवे भी इसके लिए बहुत तैयारी कर रहा है. प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भी पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है. उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी, डीआरएम डा. मनीष थपल्याल, एडीआरएम सचिन वर्मा और वाणिज्य निरीक्षक अजय सिंह ने रेलवे स्टेशन पर रेलवे की तैयारियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. रेलवे की तैयारियों से संतुष्ट सीएम ने आवश्यक दिशा-निर्देशों को जारी किया है.