अयोध्या विवाद: मध्यस्थता की प्रक्रिया खत्म करने की उठी मांग को SC ने ठुकराया
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मन्दिर और बाबरी मस्जिद से जुड़े विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थता पैनल का गठन किया था, लेकिन अब मध्यस्थता की प्रक्रिया को खत्म करने की याचिका दायर की गयी, जिसे एसपी ने ठुकरा दिया। दरअसल निर्मोही अखाड़ा की ओर से शीघ्र सुनवाई का अनुरोध करते हुए याचिका दायक की थी। उनका कहना था की मध्यस्थता प्रक्रिया में प्रगति नहीं हो रही है।
हिन्दू पक्षकार ने दायर की थी याचिका:
अयोध्या मामले में हिन्दू पक्षकार (निर्मोही अखाड़े) ने मामले को मध्यस्थता पैनल के जरिये हल करने को लेकर आपत्ति जताते हुए याचिका दायर कर इसे खत्म करने की मांग की, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दिया है।
ये भी पढ़ें: Video: BJP विधायक की बेटी ने की लव मैरिज, कहा- पापा से जान का खतरा
मामले में जल्द फैसला सुनाने की करी गयी मांग:
सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता गोपाल सिंह विशारद ने कोर्ट से कहा कि इस मसले में मध्यस्थता काम नहीं कर रही है, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट को ही कोई फैसला सुनाना चाहिए। इस पर कोर्ट ने कहा कि हमने मध्यस्थता के लिए वक्त दिया, उसकी रिपोर्ट आने में अभी वक्त है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 25 जुलाई को होगी।