Ayodhya: मानो देवलोक पृथ्वी पर उतर आए हो…

रामनगरी में जब जलेंगे 25 लाख दीप, जगमगा उठेगी फिजा

0

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में आज दीपोत्सव का आयोजन है. इसलिए आज अयोध्या रौशनी से नहा उठेगी. दीपावली के मद्देनजर रामनगरी को कुछ इस तरह सजाया गया है जैसे मानो देवलोक पृथ्वी पर उतर आए हो. चमचमाती सड़कें, एक रंग में रंगे भवन और आकर्षक लाइटिंग के साथ रामकथा आधारित 15 तोरणद्वार और कई स्वागत द्वार नगर की शोभा बढ़ा रहे हैं. इस बार दीपोत्सव में 21 लाख दीप केवल राम की पौड़ी पर जलाने की तैयारी है जो एक विश्व रिकॉर्ड बनेगा. इस रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए 3 लाख 60 हजार दिये अतिरिक्त भी जलाएं जाएंगे ताकि दीपमाला अनवरत रहे.

पुष्पक विमान रूपी हेलीकॉप्टर से अयोध्या पधारेंगे श्री राम

आपको बता दें कि इस अवसर पर रामलला के दरबार में पहला दीप जलेगा, पूरी अयोध्या जगमग हो उठेगी. भगवान श्रीराम पुष्पक विमान रूपी हेलीकॉप्टर से अयोध्या पधारेंगे. सीएम योगी व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल उनकी अगवानी करेंगे. इसके बाद सीएम योगी वशिष्ठ की भूमिका में श्रीराम का राजतिलक करेंगे. इस आयोजन का साक्षी बनने के लिए रामकथा पार्क में करीब पांच हजार अतिथि मौजूद रहेंगे. इस बार सरयू पुल पर ग्रीन पटाखों की आतिशबाजी 20 मिनट तक होगी. इस पर करीब 80 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं.

रामनगरी आज फिर रचेगी इतिहास…

गौरतलब है कि आज हनुमान जयंती भी है इस मौके पर रामनगरी शनिवार को फिर से इतिहास रचने की दहलीज पर है. राम की पौड़ी के 51 घाटों पर दीपमालिकाएं सजा दी गई हैं. 24. 60 लाख दीये बिछाए जा चुके हैं. शुक्रवार की देर शाम तक दीयों की गणना गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉड की टीम करने में जुटी रही. शनिवार सुबह से दीपों में तेल व बाती डालने की प्रक्रिया शुरू होगी. शाम को सभी घाटों पर दीप जलाए जाएंगे जिससे रामनगरी जमगम हो उठेगी.

राम नगरी अयोध्या में 6 लाख से ज्यादा दीप प्रज्जवलन का विश्व रिकॉर्ड, योगी बोले-डरती थीं पिछली सरकारें - Samarneeti News

दीपोत्सव में राज्यपाल भी होंगी शामिल…

दीपोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी शामिल होंगी. इसके अलावा दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी आएंगे. जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही के साथ कई कैबिनेट मंत्रियों के भी आने की संभावना है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More