Ayodhya: सीएम करेंगे सफाई अभियान की शुरुआत
सबसे पहले हनुमानगढ़ी जायेंगें सीएम
Ram Mandir: अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरो पर है. 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी. 500 साल के इंतजार के बाद रामलला अपने महल में विराजित होंगे. इसे लेकर हर तरफ खुशी का माहौल है. हर राम भक्त को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था.
अयोध्या में सफाई अभियान की शुरुआत करेंगे योगी
राम मंदिर की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या आ रहे हैं. वह यहां से पूरे प्रदेश में एक सप्ताह तक चलने वाले वृहद सफाई अभियान की शुरुआत करेंगे. यह अभियान 21 जनवरी तक चलाया जाएगा. मुख्यमंत्री गोरखपुर के प्रसिद्ध मकर संक्रांति मेला का शुभारंभ करने के बाद श्रीराम कथा पार्क के हेलीपैड पर सुबह पहुंचेंगे.
हनुमान गढ़ी का करेंगे दर्शन-
जानकारी के मुताबिक सीएम योगी अयोध्या पहुँचने के बाद सबसे पहले हनुमानगढ़ी जायेंगें जहाँ हनुमानगढ़ी के दर्शन और पूजन करेंगे. इसके बाद सीएम लता मंगेशकर चौक के पास वृहद सफाई अभियान का शुभारंभ करेंगे. इसी कड़ी में रोडवेज बस अड्डा से अयोध्या में ई-वाहनों का फ्लैग ऑफ करने के साथ डिजिटल टूरिस्ट ऐप लांच करेंगे.फिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.
Ira-Nupur Wedding Reception: सामने आयी नुपूर और आयरा के रिशेप्सन की तस्वीरें, देखें
पीएम मोदी के गांव से पहुंची अखंड ज्योति
प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश से रामभक्त अपनी आस्था अर्पित करने अयोध्या पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी के गांव वडनगर के हटकेश्वर महादेव के मंदिर (गुजरात) से दस युवक पैदल चलकर अखंड ज्योति और राममंदिर मॉडल के साथ अयोध्या पहुंचे हैं. युवकों ने 1300 किलोमीटर का सफर 46 दिन में तय किया है. पैदल यात्रा के संयोजक पवन चौधरी ने बताया कि 27 नवंबर को यात्रा लेकर निकले थे. रास्ते में जगह-जगह अखंड ज्योति की पूजा, आरती भक्तों ने की. इस ज्योति को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को समर्पित किया गया है.