Ayodhya: सीएम योगी का बड़ा फैसला, दीपोत्सव से पहले अयोध्या में कैबिनेट बैठक कल

दूसरी बार लखनऊ के बाहर कैबिनेट बैठक

0

अयोध्या: प्रदेश में रामनगरी कहे जाने वाले अयोध्या में कल यानि 9 नवंबर को योगी सरकार की कैबिनेट बैठक होगी. जहाँ अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरो पर है वही, इस बार यहाँ का दीपोत्सव और भी खास होने वाला है. आपको बता दें की दीपोत्सव कार्यक्रम से पहले योगी सरकार ने बड़ा फैला लिया है. सीएम योगी की अध्यक्षता में इस बार कैबिनेट बैठक अयोध्या स्थित अंतर्राष्ट्रीय कथा धाम में होगी. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक अयोध्या में होने वाली बैठक में जल मार्ग प्राधिकरण गठन सहित कई प्रस्तावों पर मंजूरी मिल सकती है.

गौरतलब है कि इससे पहले पिछले साल 11 अक्टूबर को दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इतना ही नहीं इस बार होने वाली बैठक को अति महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्यूंकि आगामी वर्ष 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. कहा जा रहा है कि बैठक में अयोध्या को लेकर कुछ महत्पूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है. शासन की और से सभी मंत्रियों को सन्देश भेजा गया है जिसमे कहा गया है कि 9 नवंबर को अयोध्या में होने वाली बैठक के आप सभी की उपस्थिति अनिवार्य है. सन्देश में कहा गया है कि कैबिनेट बैठक गुरुवार को सुबह 11:30 बजे से होगी.

योगी कैबिनेट की बैठक आज, आउटसोर्सिंग पर कार्मिकों की नियुक्ति समेत कई प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी - CM Yogi cabinet meeting today these projects including ...

दूसरी बार राजधानी से बाहर हो रही कैबिनेट बैठक…

आपको बता दें कि यह दूसरा मौका है जब योगी कैबिनेट की बैठक लखनऊ से बाहर हो रही है. इससे पहले उन्होने 29 जनवरी 2019 को प्रयागराज में कुंभ के दौरान मेला स्थल पर ही कैबिनेट बैठक की थी. उस बैटक में प्रदेश सरकार ने मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कराने का निर्णय लिया था.

Also Read: Horoscope 08 November 2023 : मेष, तुला समेत इन राशियों का बनेगा शुभयोग, पढें आज का राशिफल

आज जारी हो सकता है कैबिनेट बैठक का एजेंडा…

जानकारी के मुताबिक, आज कैबिनेट बैठक का एजेंडा जारी हो सकता है. कल की बैठक में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश और राजस्थान गए मंत्री भी वापस आएंगे. बता दें कि पिछली बैठक में 21 में से 20 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी थी लेकिन जल मार्ग प्राधिकरण गठन को अगली कैबिनेट के लिए स्थगित कर दिया गया था. वहीँ अब अनुमान है कि इस कैबिनेट में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More