अयोध्या : 4 और 5 अगस्त को खुलेंगे सभी मंदिर, मनेगी दिवाली !
4 और 5 अगस्त को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सभी मंदिर खुलेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के सभी मंदिरों से भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण की शुरुआत का उत्सव मनाने के लिए 4 और 5 अगस्त को मंदिर परिसरों की अच्छी तरह सफाई करके दीप जलाने को कहा है।
अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन 5 अगस्त को होने वाला है। 5 अगस्त को भूमि पूजन के साथ मंदिर के परियोजना के उद्घाटन होने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 200 लोग शामिल होंगे।
बता दें कि सीएम योगी राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अयोध्या के दौरे पर थे।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से जुड़े विश्व हिंदू परिषद के नेता त्रिलोकीनाथ पांडेय ने कहा, ‘मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अयोध्या में सभी मंदिरों से इस शुभ दिवस को मनाने के लिए 4 और 5 अगस्त को मंदिर परिसरों की साफ-सफाई करके उन्हें शुद्ध करने और दीप जलाने को कहा है।’
मुख्यमंत्री ने शनिवार को कारसेवक पुरम में विश्व हिंदू परिषद के मुख्यालय में राम मंदिर न्यास के सदस्यों और संतों के साथ बैठक में ये बात कही।
पांडेय ने कहा, ‘बैठक में आदित्यनाथ ने कहा कि ये एक मंगल अवसर है जो 500 साल के संघर्ष के बाद आया है। पूरा देश आनंदित है और हमें भी इस क्षण उत्सव मनाना चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत करना चाहिए।’
यह भी पढ़ें: विहिप मॉडल पर निर्मित होगा अयोध्या का भव्य राम मंदिर
यह भी पढ़ें: कदमों की गिनती से लिया था मंदिर का नाप, कौन हैं भव्य राम मंदिर के आर्किटेक्ट ?
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)