Cyber Attack से बचने के लिए तुरंत करें ये 4 काम, कभी नहीं होगा आपका अकाउंट Hack
जैसे-जैसे हम इंटरनेट पर निर्भर हो रहे है, वैसे-वैसे साइबर क्राइम भी तेजी से बढ़ रहा है। इंटरनेट फ्रॉड तो अब एक आम बात हो गई है।
अगर आप भी इंटरनेट फ्रॉड से बचना चाहते हैं और चाहते हैं कि आपकी निजी जानकारी, जैसे, नाम, मोबाइल नंबर, बैंक डीटेल्स, सोशल मीडिया अकाउंट आदि, किसी अनजान व्यक्ति के हाथों में न लगे, तो आप भी इन बातों का खास ध्यान रखें।
इन टिप्स को करें फॉलो-
Beware of Digital Impersonation#mahacyber #maharashtra #maharashtrapolice #government #digitalbanking #impersonation #internet #safety #ml #robotics #iot #automation #manufacturing #machinelearning #technologies #technology #tech #technews #techworld #engineering pic.twitter.com/0H9gcbIQai
— Maharashtra Cyber (@MahaCyber1) August 6, 2021
- मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग करते समय केवल अपने मोबाइल या कंप्यूटर का प्रयोग करें।
- किसी भी ऑनलाइन फॉर्म में, सोच समझकर और पूरी सतर्कता के साथ अपनी निजी जानकारी भरें।
- अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स और विभिन्न निजी प्रोफाइलें केवल अपने खुद के डिवाइसेज़ में ही खोलें और सेशन के बाद लॉग-आउट करना न भूलें।
- एसएमएस, ईमेल और सोशल मीडिया पर भेजे गए संदेहजनक और अवास्तविक लिंक्स पर क्लिक न करें।
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर आया है पार्ट टाइम जॉब का ऑफर ? क्लिक करने से पहले सोच लें, हो सकते हैं ठगी का शिकार
यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन से तुरंत हटाए यह ऐप वरना उड़ सकते हैं आपके पैसे
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]