बेंगलुरू वनडे : ऑस्ट्रेलिया ने 335 रन का लक्ष्य रखा

0

आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी चौथे वनडे मैच में भारत के खिलाफ 335 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। उसके लिए डेविड वार्नर (124) और एरॉन फिंच (94) ने पहले विकेट के लिए 231 रनों की रिकार्ड साझेदारी की।

also read :  दिग्विजय, कमलनाथ, सिंधिया हैं मप्र के सीएम बन सकते हैं : चिदंबरम

334 रन पर मेहमान टीम को रोका…

यह जोड़ी जब खेल रही थी तब लग रहा था कि मेहमान टीम इस मैच में आसानी से 360-370 का आंकड़ा छू लेगी, लेकिन जैसे ही यह जोड़ी आउट हुई भारत ने वापसी की और आस्ट्रेलिया को निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट पर 334 रनों पर ही रोक दिया।

वार्नर ने खेली शतकीय पारी

आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच में भारत ने अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव किया। भुवनेश्वर कुमार तथा जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी तथा उमेश यादव मैदान पर उतरे। वार्नर और फिंच ने बेहद आसानी से भारतीय गेंदबाजों का सामना किया और लगातार रन बनाते रहे। इस दौरान इस जोड़ी ने वनडे में आस्ट्रेलिया की तरफ से भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड अपने नाम किया।

वार्नर अपना 100वॉ वनडे मैंच खेल रहे है

नियमित गेंदबाजों के असफल होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गेंद पार्ट टाइम गेंदबाज केदार जाधव को थमाई और जाधव ने 35वें ओवर की आखिरी गेंद पर वानर्र को अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया। अपना 100वां वनडे खेल रहे वार्नर ने 119 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके तथा चार छक्के लगाए। इसके साथ ही वार्नर सौवें वनडे मैच में शतक जमाने वाले पहले आस्ट्रेलियाई और विश्व के आठवें बल्लेबाज बन गए हैं।

अच्छी शुरुआत के बाद भी ऑस्ट्रेलिया की पारी लडखडाई 

उनके जाने के बाद फिंच भी पवेलियन लौट लिए। अपने शतक से छह रन दूर फिंच उमेश यादव की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में हार्दिक पांड्या के हाथों लपके गए। वह भी 231 के कुल स्कोर पर ही आउट हुए। कप्तान स्टीव स्मिथ (3) को भी यादव ने कोहली के हाथों कैच करा आस्ट्रेलियाई टीम की लय बिगाड़ दी और यहां से वह जिस लक्ष्य की ओर जाती दिख रही उससे पीछे रह गई।

भारत की तरफ से उमेश ने चार विकेट लिए

अंत में पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 30 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 43 रनों की पारी खेली। मार्कस स्टोइनिस नौै गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से उमेश ने चार विकेट लिए। जाधव को एक विकेट मिला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More