ऑस्ट्रेलिया का टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला
आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें और अंतिम वनडे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत ने इस सीरीज में अब तक खेले गए चार मैचों में से तीन में जीत हासिल कर आस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर रखी है।
also read : दोहरे शतक से चूके एल्गर, बांग्लादेश लड़खड़ाई
केन रिचर्डसन की जगह जेम्स फॉकनर को जगह मिली
इस मैच के लिए आस्ट्रेलिया की अंतिम एकादश में केवल एक बदलाव हुआ है। केन रिचर्डसन बीमार हैं और इस कारण उनके स्थान पर टीम में जेम्स फॉकनर को शामिल किया गया है।रिचर्डसन की तबियत खराब होने की वजह से टीम ने फॉकर को मौका दिया गया है
Also read : सरकार को पहले से ही थी बीएचयू में गड़बड़ी की आशंका : योगी
भारतीय टीम में तीन बदलाव
भारत की टीम में इस मैच के लिए तीन बदलाव हुए हैं। अंतिम एकादश में उमेश यादव, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल के स्थान पर भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को जगह मिली है।
भारतीय टीम के कप्तान ने आज के मैंच में तीन अहम बदलाव किए है कोहली पिछले मैंच से सबक लेकर इस मैंच में कोई गलती नही करना चाहेगे मैच जीत कर भारतीय टीम फिर से रैंकिंग में नम्बर एक बनना चाहेगी ।
also read : अयोध्या में 2019 से पहले बनेगा राम मंदिर : मंत्री
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव।
आस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, एरॉन फिंच, ट्रेविस हेड, मार्कस स्टोइनिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन कल्टर-नाइल, जेम्स फॉकनर और एडम जाम्पा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)