सावधान ! चारधाम यात्रा में हेलीसुविधा के नाम पर साइबर अपराधी दे रहे ठगी को अंजाम…
अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा की शुरू हो गयी है. इसके साथ ही यदि आप भी चारधाम यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास होने वाली है क्योंकि, चारधाम यात्रा को लेकर ऑनलाइन बुकिंग करवाने वालों को साइबर ठग तेजी से अपना शिकार बना रहे हैं और यह साजिश चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले से ही चल रही है.
इस बीच प्रशासन भी मुस्तैद है और एसटीएफ ने 12 फर्जी वेबसाइट और अब तक 76 वेबसाइट ब्लॉक कर दी है. ऐसे में चारधाम यात्रा पर पहुंचने वाले श्रद्धालु हेली टिकट की बुकिंग करते समय सावधानी बरतें, वरना वे धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं. बीते शुक्रवार को एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस ने गृह मंत्रालय के साथ मिलकर 12 वेबसाइटों को बंद कर दिया, जिनसे श्रद्धालुओं को ठगी की जा रही थी. अब तक चार धाम से जुड़ी कुल 76 वेबसाइटों को कर यात्रियों को ठगी से बचाया गया है.
हेली सेवा बुकिंग में धोखाधड़ी
साइबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने के लिए अपराध करने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. संपूर्ण भारत में फर्जी वेबसाइटों के माध्यम से हेली सेवा बुकिंग के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की जा रही है. गत वर्ष भी कई साइबर ठगी की शिकायतें आईं, जिसमें विभिन्न राज्यों से लोगों को चारधाम यात्रा हेलीकॉप्टर बुकिंग सेवा के नाम पर ठगी की गई थी.
क्या है ठगी का मुख्य कारण ?
हेली सुविधा को लेकर हो रही ठगी का मुख्य कारण यह है कि, चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा बुकिंग की आधिकारिक वेबसाइट की लोगों को जानकारी ही नहीं है, जबकि आईआरसीटीसी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर हेलीसेवा की बुकिंग की सुविधा दे रही है. चारधाम यात्री www.heliyatra.irctc.co.in पर जाकर चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा बुक कर सकते हैं. भुगतान करने से पहले संबंधित भुगतान की जांच करें, वहीं एसटीएफ ने श्रद्धालुओं को साइबर ठगों से बचाने के लिए अभियान चलाया है. एसटीएफ इन फर्जी वेबसाइटों पर कड़ी निगरानी रखता है, एसटीएफ उन्हें चिह्नित कर सबक सिखाने का प्रयास करेगी.
76 वेवसाइट हुई बंद
चारधाम यात्रा में हेली सुविधा के नाम पर ठगी करने वाली वेबसाइटों की सूचना लगातार दी जा रही है, ऐसे में उत्तराखंड एसटीएफ एमएचए I4सी टीम से लगातार सहयोग से निगरानी कर रही है. STF और साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने अब तक 76 फर्जी वेबसाइटों को बंद कर दिया है. उत्तराखंड सरकार की सरकार चार धामों के लिए यात्रियों को आईआरसीटीसी से अनुबंध कर सहायता देगी. युकाडा ने चारधाम पंजीकरण और हेली सेवा के बारे में विवरणिका बनाई है.
Also Read: सोशल मीडिया चोरी कर रहा है आपका डेटा, जाने इससे बचने का तरीका
शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर किया गया जारी
इसके साथ ही उत्तराखंड के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने यात्रियों से अपील करते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है और कहा है कि, ”यदि कोई भी फर्जी हेली सेवा वेबसाइट, मोबाइल नंबर, लिंक आदि की जानकारी हो तो तुरंत एसटीएफ देहरादून से साझा करें, इसके लिए एसटीएफ ने दो मोबाइल नंबर 9456591505 एवं 9412080875 जारी किए हैं. इस नंबर पर स्क्रीनशॉट के साथ जानकारी साझा कर सकेंगे. वहीं, वित्तीय साइबर अपराध घटित होने पर तुरंत 1930 नंबर पर संपर्क करें.”