सावधान ! क्या Pregnancy के दौरान सेक्स करने से हो सकता है Miscarriage ?
Pregnancy: प्रेग्नेंसी कंसीव करने के बाद अधिकांश कपल्स को कई तरह की चिंताएं होती हैं जैसे- क्या प्रेग्नेंसी में सेक्स करने से मिसकैरेज हो सकता है? यह सबसे अधिक पूछे जाने वाले प्रश्नों में से एक होता है. जवाब पाने से पहले आपको पता लगाना होगा कि प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स करना सही है या नहीं ? यहां प्रेग्नेंसी और सेक्स के बारे में प्रचलित कुछ मिथकों पर आज हम बात करने जा रहे है.
Pregnancy के दौरान सेक्स सही या गलत ?
प्रेग्नेंसी में सेक्स करने से मिसकैरेज होने का खतरा होता है या नहीं, इसे जानने से पहले आपको पता होना चाहिए कि, प्रेग्रेन्सी के दौरान सेक्स सही भी होता है या नहीं ? ये प्रश्न अधिकांश कपल्स के मन में रहते है. यही कारण है कि प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स करना पूरी तरह से सुरक्षित है. प्रेग्नेंसी के किसी भी महीने में सेक्स करना गर्भाशय की मांसपेशियों, एमनियोटिक फ्लूइड और सर्विक्स को बलगम प्लग से सुरक्षित रखता है. यही नहीं नौ महीने में महिलाओं का यौन उत्तेजना बढ़ सकती है. रिपोर्ट के अनुसार, इससे कई स्वास्थ्य लाभ भी मिल सकते हैं, लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान किसी भी प्रकार की यौन समस्या होने पर आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.
क्या Pregnancy के दौरान सेक्स से हो सकता है मिसकैरेज ?
रिपोर्ट के अनुसार, प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स करने के साथ मिसकैरेज का कोई संबंध नहीं है. बल्कि असामान्य विकास वाले भ्रूणों में मिसकैरेज का खतरा होता है. कई अध्ययनों इस बात को बताया गया है कि, समय से पहले प्रसव और सेक्स के बीच कोई संबंध नहीं है. प्रसव समय से पहले नहीं होता है. यद्यपि, आपके डॉक्टर ने ऐसा करने की सलाह दी है तो इससे बचना बेहतर है.
Also Read: किस समय का Sex आपके लिए हो सकता है फायदेमंद ?
Pregnancy में कब नहीं करना चाहिए सेक्स
– सर्विक्स प्रॉब्लम
– जुड़वा बच्चों के साथ प्रेग्नेंट
– ग्रीवा अक्षमता
– समय से पहले प्रसव का इतिहास
– ब्लड लॉस या अस्पष्टीकृत योनि से ब्लीडिंग
– एमनियोटिक फ्लूयड का रिसाव