वायु सेना प्रमुख फ्रांस के चार दिवसीय यात्रा करेंगे
भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल बिरेंदर सिंह धानोआ(Birender Singh Dhanoa) सोमवार से फ्रांस की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा करेंगे। यह यात्रा दोनों देशों के बीच मौजूदा रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के प्रयास के तहत हो रही है। अपनी यात्रा के दौरान एयर चीफ मार्शल धानोआ फ्रांसीसी सशस्त्र बलों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय चर्चा भी करेंगे।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बैठकों के दौरान मौजूदा भू-राजनीतिक परिदृश्य में दोनों देशों की सशस्त्र सेनाओं के समक्ष चुनौतियों पर चर्चा होने की उम्मीद है। यात्रा का मुख्य लक्ष्य द्विपक्षीय संबंधों में सुधार, रक्षा संबंधों को बढ़ावा देना और दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग के अन्य क्षेत्रों की रूपरेखा तय करना होगा।
Also read : भारत में बाढ़ से 13 करोड़ लोग हो सकते हैं विस्थापित : रिपोर्ट
धनोआ फ्रांसीसी वायु सेना मुख्यालय और कुछ परिचालन वायुअड्डों का दौरा भी करेंगे। बयान के अनुसार, वह फ्रांसीसी सैन्य विमानन उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत करेंगे और इंडियन राफेल पीएमटी इंफ्रास्ट्रक्चर का भी दौरा करेंगे।
बयान में कहा गया है कि वायु सेना प्रमुख की राफेल फाइटर विमान में उड़ान भरने की भी योजना है, जिसे खरीदने के लिए भारत ने फ्रांस के साथ अनुबंध किया है। बयान के अनुसार, धानोआ की यात्रा दोनों वायु सेना के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ाने और भविष्य में अधिक संपर्क तथा सहयोग के मार्ग प्रशस्त करने को प्रोत्साहन प्रदान करेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)