सर्राफा व्यापारी को लूटने का प्रयास, सीसीटीवी में रिवाल्वर देख नहीं खोला दरवाजा
सर्राफा व्यापारी को लूटने का प्रयास, सीसीटीवी में रिवाल्वर देख नहीं खोला दरवाजा
सर्राफा व्यापारी वल्लभ दास अग्रवाल के घर में मंगलवार को दिनदहाडे दुस्साहसिक ढंग से लूट की वारदात होने से बच गई. सीसीटीवी कैमरे में बाहर खडे बदमाशों के पास रिवाल्वर देख सराफा व्याहपारी ने दरवाजा नहीं खोला जिससे उनकी कोशिश नाकाम हो गई. यह वारदात वाराणसी शहर के मध्य बुलानाला इलाके की है. कानून व्यवस्था का धता बताते हुए बैखौफ चार बदमाश गलियों से पैदल होते हुए व्यापारी के मुख्य दरवाजे तक पहुंच गए थे. दरवाजे पर घंटी बजाई तो उसे खोलने से पहले व्यापारी सीसीटीवी कैमरे में बाहर मौजूद बदमाशों को रिवाल्वार निकालते देख सहम गये. बता दें कि रायबरेली व देहरादून में पिछले दिनों इसी तरह ज्वेलरी लूटने की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया था. पुलिस इन दोनों घटनाओं की प्रगति व क्लू लेने के लिए संपर्क करेगी.
सीसी कैमरे पर निगाह पडते उल्टे पैर भागे
उधर, बदमाशों की निगाह सीसीटीवी कैमरे पर पडी तो वे उल्टे पांव भाग निकले. चारों बदमाशों के चेहरे खुले हुए थे. इससे आशंका है कि उनमें पकडे जाने का डर समा गया और उन्होंंने भागना मुनासिब समझा. घटना के पांच घंटे बाद दो बजे ऊहापोह के बीच व्यापारी ने इसकी सूचना कोतवाली थाने की पुलिस को दी. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस सक्रिय हुई लेकिन तब तक बहुत देरी हो चुकी थी. बदमाशों की तलाश की जा रही है.
सराफा व्यारपारी को लूटने का प्रयास, सीसीटीवी में रिवाल्वर देख नहीं खोला दरवाजा …#VIRAL
#CCTV #VARANASI @Uppolice @varanasipolice pic.twitter.com/svzBOf7y5D— Journalist Cafe (@journalist_cafe) November 22, 2023
also read : एक्शन में आयी योगी सरकार, राजस्व मामले में वाराणसी समेत 7 मंडलायुक्तों से जवाब तलब
काल भैरव चौराहे पर दिखे बदमाश
घटना की सूचना मिलने के बाद एक्श न में आयी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो वारदात के एक घंटे बाद बदमाश काल भैरव चौराहे पर दिखाई दिए. इसके बाद सैकडों सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस ने जांच की लेकिन बदमाशों का पता नहीं चला. एडीसीपी काशी जोन चंद्रकांत मीना ने बताया कि बदमाश जल्दन गिरफ्त में होंगे. पुलिस की चोर टीमों को लगाया गया है. एक टीम सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है. कमांड सेंटर की भी मदद ली जा रही है. फुटेज के जरिए बदमाशों की पहचान की कोशिश जारी है. एडीसीपी ने बताया कि बदमाशों की उम्र 35 से 40 के बीच है. बदमाशों को पकडने के लिए विशेष तकनीक का इस्तेोमाल किया जा रहा है.