पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, सिपाही को पकड़कर पूरे गांव में निकाला जुलूस
जुआ खेल रहे जुआरियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया.
पुलिस पर गुंडे-बदमाश आए दिन हमला करते रहते हैं. जान पर खेलकर अपनी ड्यूटी करते इन पुलिसवालों (police) को आए दिन निशाना बनाया जाता है. कभी कोई नेता सरकार की धौंस दिखाकर पीट देता है तो कभी अपराधी इनके सीने पर गोलियां दाग देते हैं. कुछ ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के बैतूल से सामन आया है. जुआ खेल रहे जुआरियों को पकड़ने गई पुलिस (police) टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग एक पुलिसवाले की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने वीडियो के आधार पर अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी हुई है.
पुलिस टीम पर जुआरियों और ग्रामीणों ने किया हमला
दरअसल, पूरा मामला बैतूल जिले के भैसदेही के पास सिहार गांव का है. बुधवार को यहां होली मेले का आयोजन किया गया था. पुलिस (police) को सूचना मिली कि, मेले में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर जुआरियों और ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. पुलिस किसी तरह से जान बचाकर वहां से भाग निकली. जिसका वीडियो वायरल हो गया.
यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस में पाना चाहते हैं नौकरी तो कस लें कमर, ये है आवेदन की तारीख…
सिपाही को घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना के दौरान वहां मौजूद कई जुआरियों ने एक सिपाही को घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान थाना प्रभारी तरन्नुम खान भी मौजूद थीं लेकिन वो गाड़ी में बैठी हुई थीं जिसकी वजह से भीड़ उनतक नहीं पहुंच सकी.
सिपाही को पकड़कर पूरे गांव में जुलूस भी निकाला
यहां सिपाहियों ने जब जुआरियों को थाने लाने की कोशिश की तो वे बेकाबू हो गए. उनके तेवर देखकर मौके पर पहुंचे 3 सिपाही तो भाग निकले लेकिन जुआरियों ने वहां मौजूद सिपाही विवेक पाल को घेर लिया और उनकी पिटाई कर दी. इसके बाद सिपाही को पकड़कर पूरे गांव में जुलूस भी निकाला.
फिलहाल पुलिस (police) ने वीडियो के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)