बसपा सुप्रीमों का हमला, कहा सत्ता पक्ष और विपक्ष संविधान बचाने का कर रहे नाटक

बसपा सुप्रीमों का हमला, कहा सत्ता पक्ष और विपक्ष संविधान बचाने का कर रहे नाटक

0

लखनऊ: लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद, प्रदेश में होने उपचुनाव से पहले आज मायावती ने एक बार फिर प्रदेश के राष्ट्रीय कार्यालय में प्रेसवार्ता की. इस प्रेसवार्ता में बसपा चीफ ने जमकर विपक्षियों पर हमला बोला. उन्होंने कहा की सत्ता पक्ष और विपक्ष एक ही मानसिकता के हैं. मायावती ने कहा कि दोनों दल संविधान बचाने का नाटक कर रहे हैं.

सपा और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे- बट्टे…

मायावती ने आज प्रेसवार्ता में केंद्रीय संसद में विपक्ष द्वारा कॉपी दिखाई जाने के मामले में कहा कि सब एक थाली के चट्टे -बट्टे लग रहे हैं और इन दोनों (कांग्रेस तथा समाजवादी पार्टी)ने मिलकर संविधान को जातिवाद, सांप्रदायिक और पूंजीपद का संविधान बना दिया है.

पक्ष और विपक्ष की अंदरूनी मिलीभगत- मायावती

मायावती ने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष अंदर खाने में एक हैं. दोनों ही दलों के द्वारा संविधान बचाने का नाटक किया जा रहा है. मायावती ने कहा कि दोनों ही दल अपने राजनितिक स्वार्थ के लिए संविधान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, जो कि आज के समय में कत्तई उचित नहीं है.

BSP चीफ ने कहा कि इन दोनों दलों ने संविधान में इतने परिवर्तन कर दिए हैं कि यह संविधान अब समतामूलक, धर्म निरपेक्ष नहीं बल्कि जातिवादी और पूंजीवादी बन कर रह गया है. यह दोनों दल संविधान को ख़त्म करना चाहते हैं और SC, ST और OBC को आरक्षण देना नहीं चाहते हैं. बता दें कि संसद के पहले दिन विपक्ष के नेताओं ने हाथ में संविधान की कॉपी लेकर पीएम मोदी के खिलाफ जमकर हल्ला बोला था.

ब्रेकिंग: स्पीकर पद के लिए ओम बिड़ला ने दाखिल किया नामांकन

लोकसभा में नहीं खुला है खाता …

गौरतलब है कि हाल ही में देश में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है. इतना ही नहीं इस बार जहां लोकसभा का चुनाव संविधान बचाने और जातीय जनगणना को लेकर विपक्ष हमलावर था वहीं मायावती लगातार अंदर खाने में भाजपा को मजबूत कर रही थी. यही कारण रहा कि इस बार मायावती को उत्तर प्रदेश में एक भी सीट नहीं मिली और उनके स्थान पर दलितों ने नए नेता भीम आर्मी चीफ के प्रमुख चंद्रशेखर नगीना से चुनाव जीतकर लोकसभा में पहुंच गए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More