भूख हड़ताल पर बैठी आतिशी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती

0

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी की तबीयत सोमवार देर रात बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब आतिशी का LNJP हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में उपचार किया गया है. पानी सत्याग्रह में अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार से वह अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने बताया कि, आधी रात को उनका ब्लड शुगर लेवल 43 से 36 पर पहुंच गया था. एलएनजेपी अस्पताल के डॉक्टरों ने इस चिंताजनक हालत को देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बात की जानकारी आप ने एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर कर दी है, जिसमें एक चिकित्साकर्मी आतिशी को एंबुलेंस में ले जाते दिख रहे हैं.

फिलहाल ठीक है आतिशी- डॉक्टर

वही आतिशी का इलाज कर रहे एलएनजेपी अस्पताल के डॉक्टर सुरेश ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए बताया है कि, ”यूरीन में कीटोन आया है, इसलिए उन्हें ICU में रखा गया है. हमने कल भी उनको कहा था कि अस्पताल में भर्ती हो जाइए लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. सुगर लेवल भी कम है. सारे ब्लड टेस्ट किए गए, जो नॉर्मल आए हैं, अभी वो ठीक हैं.”

आप ने एक्स पर वीडियो साझा कर दी ये जानकारी

आतिशी की तबीयत बिगड़ने की जानकारी आप ने अपने एक्स अकाउंट से दी है, जिसमें आप की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया है. साथ ही इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘जल मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ी. उनका ब्लड शुगर लेवल आधी रात को 43 और सुबह 3 बजे 36 तक गिर गया, जिसके बाद LNJP अस्पताल के डॉक्टरों ने तुरंत उन्हें भर्ती करने की सलाह दी. वह पिछले पांच दिनों से कुछ भी नहीं खा रही हैं और हरियाणा से दिल्ली के हिस्से का पानी जारी करने की मांग पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं.’

आपको बता दें कि, आतिशी पिछले पांच दिनों से भूख हड़ताल पर हैं. वह दिल्ली के हिस्से का पानी हरियाणा से देने की मांग कर रही हैं. सोमवार देर रात उनकी तबीयत बिगड़ गई क्योंकि वे बहुत लंबे भूखी रह रही है. आतिशी का वजन 2.2 किलोग्राम कम हो गया है, इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने मंच पर कहा कि, उनकी मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति के कारण अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई है, उनका बीपी लो था और उनका वजन 63.6 किलोग्राम है.

‘चाहें मेरे शरीर को कितना भी कष्ट हो, मैं तब तक अनशन जारी रखूंगी’- आतिशी

तबीयत बिगड़ने के बाद भी आतिशी इलाज के लिए तैयार नहीं थी. उन्होने इलाज से इंकार करते हुए कहा है कि, ‘मेरा बीपी और शुगर लेवल गिर रहा है और मेरा वजन कम हो गया है. केटोन का लेवल भी बहुत अधिक है जो लंबे समय में हानिकारक प्रभाव डाल सकता है.’ इन चेतावनियों के बावजूद उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने से इनकार करते हुए कहा, ‘चाहें मेरे शरीर को कितना भी कष्ट हो, मैं तब तक अनशन जारी रखूंगी जब तक हरियाणा पानी नहीं छोड़ देता.’

Also Read: Horoscope 25 june 2024: जानें किन राशियों पर आज बरसेगी बजरंग बलि की कृपा 

हरियाणा सरकार पर आतिशी ने लगाया ये आरोप

इसके साथ ही आतिशी ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, ”दिल्ली का सारा पानी पड़ोसी राज्यों से आता है. हरियाणा की भाजपा सरकार ने दिल्ली के हिस्से का 100 एमजीडी या 46 करोड़ लीटर से अधिक पानी रोक दिया है. दिल्ली पानी की कमी से जूझ रही है. आतिशी ने भाजपा के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार पर प्रति दिन 100 मिलियन गैलन (एमजीडी) पानी जारी नहीं करने का आरोप लगाया, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में 28 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.”

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More