दिल्ली की कमान आतिशी के नाम, जानें उनका राजनीति सफर…

आतिशी बतौर सीएम दिल्ली महिला मुख्यमंत्री होंगी

0

नई दिल्ली: अरविन्द केजरीवाल की इस्तीफे की बाद आतिशी मर्लेना दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होंगी. इसी की साथ दिल्ली को तीसरी बार महिला मुख्यमंत्री मिलेगी. अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम पर सभी आप नेताओं ने मुहर लगाई. इसके साथ ही आतिशी बतौर सीएम दिल्ली महिला मुख्यमंत्री होंगी.

आइए जानते हैं उनके बारे में विस्तार से …

आपको बता दें कि आतिशी को आम आदमी पार्टी में एक वरिष्ठ नेता मानी जाती है. कहते हैं कि उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता की रूप में अपने जीवन में सार्वजनिक राजनीति की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी से राजनीति की शुरुआत की. आतिशी फिलहाल दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. उनके पास दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग के साथ-साथ पीडब्ल्यूडी, संस्कृति और पर्यटन मंत्री के रूप में काम कर रही हैं.आतिशी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का खास माना जाता है.

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा…

गौरतलब है कि आतिशी का जन्म 8 जून 1981 को दिल्ली में हुआ था. उनके माता का नाम त्रिप्ता वाही है जबकि पिता का नाम विजय सिंह हैं. वह दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थे. आतिशी ने अपनी स्कूली शिक्षा स्प्रिंगडेल्स स्कूल, दिल्ली से पूरी की और फिर सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली से इतिहास में स्नातक की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से चेवेनिंग स्कॉलरशिप पर प्राचीन और आधुनिक इतिहास में मास्टर्स किया.

ALSO READ: वाराणसी में दिखेगा कुंभ मेले का असर, यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की तैयारी शुरू – शोभन चौधरी

राजनीतिक करियर…

बता दें कि आतिशी ने दिल्ली में 2012 में हुए भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन की खिलाफ राजनीति में कदम रखा और आम आदमी पार्टी की नींव रखने वाले लोगों में शामिल रहीं. कहा जाता है कि पार्टी को आज इस मुकाम तक पहुंचाने में आतिशी का अहम् रोल रहा है जिसके चलते उन्हें यह मौका मिला है. इतना ही नहीं उन्होंने 2019 में लोकसभा का चुनाव लड़ा लेकिन हार गई. उसके बाद 2020 में विधायकी का चुनाव लड़ा और चुनाव जीतकर सरकार में मंत्री बनी.

ALSO READ: वाराणसी: देश की पहली 20 कोचों की सेमी हाई स्पीड वन्दे-भारत एक्सप्रेस, यात्रियों को देगी उचित सुविधा

मंत्री रहते लिए बड़े फैसले…

मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद शिक्षा मंत्री बनी आतिशी ने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में महत्वपूर्ण सुधार किए हैं. उन्होंने मनीष सिसोदिया के सलाहकार के रूप में भी काम किया और शिक्षा नीतियों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आतिशी वर्तमान में दिल्ली सरकार में शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, संस्कृति और पर्यटन मंत्री के रूप में कार्यरत हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More