अतीक व मुख्तार सपा मुखिया के आइडियलः केशव प्रसाद मौर्य

सपा-कांग्रेस गठबंधन की डूब चुकी नाव, साइकिल की हवा भी निकल गई

0

इंडी गठबंधन संविधान का दुश्मन, कांग्रेस ने ही देश में लगाया आपातकाल

चंदौली में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा में कहा कि सपा-कांग्रेस गठबंधन की नाव डूब चुकी है. इस बार गठजोड़ की हवा निकल जाएगी. एक तरफ माफियाओं का गठजोड़ है तो दूसरी तरफ मोदी सरकार है. अतीक अहमद व मुख्तार अंसारी सपा मुखिया के आइडियल हैं. उन्होंने दावा किया कि अबकी बार 400 पार का सपना साकार होने जा रहा है. कांग्रेस इसको बदल नहीं पाएगी. इंडी गठबंधन संविधान का दुश्मन है. कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाने का कार्य किया है. गरीबों की मदद किसी ने नहीं की.

विकास की कसौटी पर 10 साल पूर्व के 60 साल पर भारी

केशव प्रसाद मौर्य ने विकास के पैमान पर बीते 10 साल को पहले के 60 साल से तुलना करते हुए कहा कि दस साल में जो विकास हुआ वह पूर्व के 60 साल में नहीं हो पाया. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य नेशनल इण्टर कालेज सैयदराजा में भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डा. महेन्द्रनाथ पाण्डेय के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचारियों की नींद हराम हो गई है. गठबंधन के नेता जमानत पर छूटकर मोदी का विरोध कर रहे हैं. जनता एक बार फिर मोदी सरकार बनाने का मन बना चुकी है. सपा की साइकिल पंचर हो गई है. कहाकि दस साल तो ट्रेलर था, वर्ष 2047 तक विकसित भारत का सपना साकार होगा. उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी गठबंधन पर भारी पड़ रही है. पाकिस्तान दुनिया से भीख मांग रहा है. पीएम मोदी ने कहा था कि हम किसी को छेड़ेंगे नहीं और जो छेड़ेगा उसे छोड़ेंगे भी नहीं.

मौसम व चुनावी गर्मी ने बढ़ाई बिजली की मांग, टूटा रिकार्ड

देश के खजाने पर गरीबों का हक मोदी की गारंटी

एक तरफ विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर पूंजीपतियों के हित में काम करने का आरोप लगा रहा है, वही, केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा में कहा कि देश के खजाने पर गरीबों का हक मोदी की गारंटी है. तुष्टीकरण करने वाले वोट की राजनीति कर रहे हैं. जनसभा के दौरान राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह,साधना सिंह, विधायक सुशील सिंह, रमेश जायसवाल, अनिल सिंह, काशीनाथ सिंह, अभिमन्यु सिंह, भगवती तिवारी, पूर्व चेयरमैन विरेन्द्र जायसवाल, चेयरमैन प्रतिनिधि विशाल मद्देशिया उर्फ टून्नू, अरूण कुमार मौर्य, संतोष कुमार जायसवाल, रामजी गौङ आदि रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More