अतहर की हो गई टीना…कश्मीर में रचाई शादी
टीना डाबी अतहर आमिर उल शफी खान के साथ शनिवार को सात फेरों में बंध गई। टीना ने अपने खास दोस्त अतहर पहलगाम क्लब में शादी रचा ली। टीना ने सिविल सर्विसेज की परीक्षा में टॉप किया था जबकि अतहर दूसरे नंबर पर थे।
अतहर ने दूसरा रैंक हासिल किया था
दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से स्नातक 22 वर्षीय टीना ने 2015 की सिविल सर्विसेज परीक्षा में टॉप किया था। उन्हें कुल 2,025 अंकों में से 1,063 अंक (52.49 प्रतिशत) मिले थे। कुल 2,025 अंकों में मुख्य परीक्षा में 1,750 अंक और इंटरव्यू 275 अंक होते हैं। दूसरा रैंक हासिल करने वाले एवं जम्मू कश्मीर के रहने वाले अतर आमिर उल सैफ खान को 1,018 अंक (50.27 प्रतिशत) मिला था। वह भले ही यूपीएससी 2015 में टॉप रैंक से पीछे रह गए हों लेकिन दिल जीतने में कामयाब रहे।
Also Read : सरकार की नाकामियों के खिलाफ आज राहुल करेंगे अनशन
अतहर आमिर उल शफी खान (26) की, जिन्होंने अपने बैच की टॉपर टीना डाबी (25) संग शनिवार को शादी रचा ली। के बीच दोनों हमेशा के लिए एक हो गए। जोड़े ने कश्मीर के सबसे अधिक लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन पहलगाम को शादी का वेन्यू चुना। टीना अपने पैंरट्स और सगे-संबंधियों संग शुक्रवार शाम को पहलगाम पहुंची थीं और शनिवार को पहलगाम क्लब में अतहर खान के साथ विवाह बंधन में बंध गईं।
सोशल मीडिया में पोस्ट सांझा करते रहते थे
शादी समारोह के बाद नवविवाहित जोड़ा और उनके मेहमान दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले स्थित अतहर के पैतृक गांव देवेपोरा मट्टन की ओर चला गया। 11 मई 2015 को जब टीना और अतहर नॉर्थ ब्लॉक स्थित डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ऐंड ट्रेनिंग के दफ्तर में मिले तो पहली नजर में ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। टीना और अतहर ने अपने रिश्ते को कभी दुनिया से छिपाया नहीं। फेसबुक पर हमेशा ही दोनों साथ में छुट्टियां मनाने और घूमने-फिरने की तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं। टीना और अतहर अक्सर ही अपनी फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट सांझा करते रहते थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)