अटल बिहारी वाजपेयी की हालत में सुधार, पीएम और राहुल ने पूछा हाल
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली के एम्स (AIIMS) अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान पीएम मोदी और कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने अस्पताल जाकर उनसे हालचाल पूछा। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार उनकी हालत में सुधार के बाद आज डिस्चार्ज कर दिया जायेगा।
अटल बिहारी वाजपेयी को एम्स में भर्ती कराया गया है
वह एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की निगरानी में रहेंगे। भाजपा पार्टी की तरफ से यह जानकारी दी गई है। बयान में कहा गया है कि डॉक्टरों की सलाह पर अटल बिहारी वाजपेयी को एम्स में भर्ती कराया गया है।
Also Read : बंगले के बवाल में नया मोड़, कहां खर्च हुए 42 करोड़ ?
इसकी जानकारी मिलते ही सोमवार शाम प्रधानमंत्री मोदी ने एम्स जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। राहुल गांधी अटल बिहारी वाजपेयी का हाल-चाल जानने के लिए सोमवार को एम्स पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी शाम को एम्स गए और उन्होंने वाजपेयी के स्वास्थ्य के बारे में उनको देख रहे डॉक्टरों से जानकारी ली एवं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
पूर्व प्रधानमंत्री को नियमित जांच के लिए सुबह एम्स में भर्ती कराया गया था।एम्स की ओर से जारी बयान के मुताबिक, अटल बिहारी वाजपेयी को नियमित जांच और टेस्ट के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनकी हालत स्थिर है। एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की देख-रेख में डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)