हरियाणा संग जम्मू-कश्मीर में होगा विधानसभा चुनाव, तारीख का ऐलान आज

0

आज भारत निर्वाचन आयोग आज अहम प्रेस कांफ्रेस का आयोजन करने वाली है.यह प्रेस कांफ्रेस आज दोपहर तीन बजे आयोजन होगा. इसमें जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावी कार्यक्रम का ऐलान किया जायेगा. आपको बता दें कि, धारा 370 के हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होंगे. हाल ही में जम्मू कश्मीर और हरियाणा के अधिकारियों के साथ चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने भी इस विषय पर बैठक की थी .हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. वर्तमान में तीन सीटें फिलहाल खाली हैं. ऐसे में बीजेपी ने 41 विधायकों को चुना है, कांग्रेस के 29 विधायक, जेजेपी के 10 और INLD और HLP के प्रत्येक एक हैं. सदन में पांच विधायक निर्दलीय हैं.

लम्बे समय से हो रही जम्मू कश्मीर में चुनाव की मांग

साल 2019 में धारा 370 को खत्म करने के बाद जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया था.तभी से वहां के राजनीतिक पक्ष राज्य का दर्जा वापस लेने की लगातार मांग कर रहे थे. सरकार ने बार-बार कहा कि, चुनावों के बाद जेके को राज्य का दर्जा वापस मिलेगा. चुनाव आयोग के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में मतदान तीन से चार चरणों में हो सकता है.सितंबर में मतदान की प्रक्रिया पूरी होने पर इस महीने के अंत तक चुनावों के नतीजों का घोषणा करना संभव है. चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा कि, सुरक्षा व्यवस्था जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव कराने में सबसे बड़ी चुनौती है. प्रशासन की चिंता हाल के दिनों में अचानक बढ़ी आतंकी घटनाओं से है. यह चुनावी कार्यक्रम पर भी प्रभाव डाल सकता है.

Also Read: पुत्रदा एकादशी आज, जानें पूजन विधि और कथा…

पहली बार होगा चुनाव

परिसीमन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई, जिसके परिणामस्वरूप जम्मू-कश्मीर में लंबे समय तक विधानसभा चुनाव नहीं कराए जा सके. जम्मू-कश्मीर विधानसभा में मई 2022 के परिसीमन के बाद अब 90 सीटें हैं. यही कारण है कि, जम्मू में 43 और कश्मीर में 47 सीटों पर चुनाव होने हैं. 2014 में 87 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे, जिसमें जम्मू की 37 और कश्मीर घाटी की 46 सीटों के अलावा लद्दाख में 6 सीटें थीं. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखा गया है. वहीं श्रीनगर में मतदान ने नया रिकॉर्ड बनाया.दूसरी ओर केंद्र शासित प्रदेश की अन्य सीटों पर भी मतदान का उत्साह देखने को मिल रहा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More