आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू- कश्मीर में विधानसभा चुनाव, 10 सालों के बाद मिला मौका
जम्मू - कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद पहला विधानसभा चुनाव होगा.
जम्मू – कश्मीर विधानसभा के बहुप्रतीक्षित चुनाव का आखिरकार ऐलान हो गया है, जो तीन चरणों में होने वाले हैं. आर्टिकल 370 हटने के बाद राज्य में यह पहला विधानसभा चुनाव होगा. इसके साथ ही निर्वाचन आयोग ने हरियाणा के विधानसभा चुनाव भी कराने का एलान किया है. जिसे सिर्फ एक चरण में किए जाने का फैसला लिया गया है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 18 से 25 सितंबर होगा. वहीं, हरियाणा विधानसभा के लिए मतदान 1 अक्टूबर से होगा. दोनों राज्यों के चुनावी नतीजे 4 अक्टूबर तक घोषित कर दिए जाएंगे.
Also Read- ऑक्सीजन क्लब की पंचक्रोशी यात्रा 18 को, संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण है उद्देश्य
चुनाव आयोग ने कुछ समय पहले ही चुनावी तैयारियों को परखने के लिए दोनों राज्यों का दौरा भी किया था. सहयोगी चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डा. सुखवीर सिंह संधू के सामने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दोनों राज्यों जम्मू-कश्मीर व हरियाणा में विधानसभा चुनाव किए जाने का ऐलान किया है. राजीव कुमार के मुताबिक तो जम्मू-कश्मीर के पहले चरण की 24 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन 20 अगस्त से शुरू हो जाएगा.
वहीं दूसरे चरण के चुनाव के लिए 26 विधानसभा सीटों के नामांकन 29 अगस्त से शुरू हो जाएंगे. इसके साथ ही तीसरे चरण की 40 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन 5 सितंबर से शुरू होगी. इसके साथ ही हरियाणा की सभी 20 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन पांच सितंबर से शुरू होगा.
जम्मू-कश्मीर में चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था
अगर सुरक्षा की बात कि जाए तो चुनाव आयोग ने सुरक्षा के लिहाज से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. साथ ही चुनाव के दौरान प्रत्याशियों सहित राजनीतिक दलों के सभी पदाधिकारियों को सुरक्षा मुहैया कराए जाने की जानकारी भी दी है.
Also Read- पुलिस भर्ती परीक्षा – गड़बड़ी हुई तो तय होगी व्यक्तिगत जवाबदेही
इस दौराम आयोग ने बताया कि राज्य के दौरे के दौरान राजनीतिक दलों ने यह मांग रखी थी. इन दोनों ही राज्यों के विधानसभा चुनाव काफी अहम हैं. खासकर जम्मू-कश्मीर में तो चुनाव 2014 के बाद पहली बार होने जा रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में चुनाव के चरण
जम्मू-कश्मीर में 3 और हरियाणा में 1 चरण में मतदान किए जाने का फैसला लिया गया है. दोनों ही राज्यों के चार अक्टूबर को चुनाव परिणाम घोषित होंगे. यह फैसला चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने नई दिल्ली में ली हैं.