कांग्रेस के सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे के बाद अब सियासत तेज हो गई है. साथ ही अन्य नेताओं की बयानबाजी भी जारी है. इस बीच गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे को लेकर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बयान सामने आया है.
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा
‘गुलाम नबी आजाद और मेरे लिखे गए (इस्तीफे) पत्र में काफी समानता हैं. सबको पता है कि राहुल गांधी अपरिपक्व और अप्रत्याशित नेता है. कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने अब तक बस अपने बेटे को ही आगे बढ़ाने का काम किया है जो अब तक विफल रहा है. इस वजह से जो नेता पार्टी के लिए वफ़ादार थे वह पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. मैंने 2015 में ही कहा था कि कांग्रेस में सिर्फ गांधी रह जाएंगे… राहुल गांधी भाजपा के लिए वरदान हैं. जब लोग राहुल गांधी से हमारे नेताओं की तुलना करते हैं तो वैसे ही हम आगे हो जाते हैं.’
गुलाम नबी आजाद और मेरे लिखे गए (इस्तीफे) पत्र में काफी समानता हैं। सबको पता है कि राहुल गांधी अपरिपक्व और अप्रत्याशित नेता है। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने अब तक बस अपने बेटे को ही आगे बढ़ाने का काम किया है जो अब तक विफल रहा है: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (1/2) pic.twitter.com/fRuHfp3suM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2022
बता दें गुलाम नबी आजाद ने अपना इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी से नाता तोड़ लिया है. इस दौरान गुलाम नबी आजाद ने अपने इस्तीफे का कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को 5 पन्नों का पत्र भी लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.