Asia Cup W 2024: भारत और UAE का मुकाबला आज

0

Asia Cup 2024: एशिया कप महिला 2024 में आज भारत का मुकाबला UAE में खेला जा रहा है. भारत की लिए यह महत्वपूर्ण मैच है जिसके जीतने की बाद बाद सेमीफइनल में पहुंचने की काफी करीब हो जाएगा. दोनों टीमों की बीच आज का मुकाबला रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय मैच का यह दूसरा मुकाबला है. पिछली भिड़ंत 2022 एशिया कप में हुई थी, जहां भारत ने 104 रनों के अंतर से जीत हासिल की थी.

जीत बरकरार रखना चाहेगा भारत…

बता दें कि भारत अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा. क्योंकि भारत ने अपनी पहले मुकाबले में अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ सात विकेट से जीत हासिल की थी. इस जीत से न केवल भारतीय टीम का मनोबल बढ़ा है बल्कि दो अंकों और +2.29 के सराहनीय नेट रन रेट (NRR) के साथ ग्रुप में अनुकूल स्थिति में भी पहुंच गया है. आज की जीत की बाद रन रेट बढ़ जाएगा और और टीम की पकड़ और मजबूत हो जाएगी.

उलटफेर करना चाहेगा UAE

बता दें कि आज के मैच में UAE काफी बढ़ा उलटफेर करना चाहेगा. दूसरी ओर, ईशा ओजा की कप्तानी वाली यूएई अंडरडॉग होने के बावजूद अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करेगी. नेपाल के खिलाफ हार के बावजूद उन्होंने लचीलापन और मजबूत टीमों को चुनौती देने की क्षमता दिखाई है. यूएई की कोशिश भारत को हराकर टूर्नामेंट में उलटफेर करने की होगी.
यदि भारत यह आगामी मैच जीत जाता है तो वह महिला टी-20 एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा, जिससे वह अपने खिताब की रक्षा करने के एक कदम करीब पहुंच जाएगा.

ALSO READ: Guru Purnima: घाटों व मंदिरों पर उमड़ा आस्था का सैलाब

संतुलित नजर आ रही टीम इंडिया…

बता दें कि इस समय भारतीय महिला टीम काफी संतुलित नजर आ रही है. इस समय टीम में युवा अनुभवी खिलाडियों और उभरती प्रतिभा का मिश्रण है. स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा जैसी प्रमुख खिलाड़ियों से बल्ले से मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है. वहीं, दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह सहित गेंदबाजी इकाई ने भी विरोधियों को रोकने और महत्वपूर्ण विकेट लेने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन दिखाया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More