Ashwin Retirement: भारत के दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट (गाबा टेस्ट) के बाद अश्विन ने प्रेस कांफ्रेंस कर संन्यास का एलान कर दिया है.
अश्विन ने किया संन्यास का ऐलान…
भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद अश्विन ने संन्यास की घोषणा कर दी है. 38 वर्षीय अश्विन के अचानक संन्यास लेने के एलान ने भारतीय क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुआ गाबा टेस्ट उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच था. वह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बाकी बचे हुए 2 टेस्ट मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
BCCI ने दी बधाई….
BCCI ने एक पोस्ट कर अश्विन के प्रदर्शन की सराहना की है. जो स्पिन में महारत के शानदार करियर के लिए जाना जाता है. बीसीसीआई ने पोस्ट में लिखा, ‘धन्यवाद अश्विन. महारत, जादूगरी, प्रतिभा और इनोवेशन का पर्यायवाची नाम. बेहतरीन स्पिनर और #टीमइंडिया के अमूल्य ऑलराउंडर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. शानदार करियर के लिए बधाई, अश्विन’.
अश्विन का अंतर्राष्ट्रीय कैरियर…
बता दें की अश्विन का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कॅरियर शानदार रहा है. अश्विन के नाम 537 टेस्ट विकेट, 156 वनडे विकेट और 72 टी20 विकेट दर्ज हैं. अश्विन ने बल्ले से अपना जलवा बिखेरा है, खासतौर पर खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में उनके नाम 106 मैचों की 151 पारियों में कुल 3503 रन दर्ज हैं. टेस्ट में अश्विन ने 6 शतक भी जड़े हैं. गेंद और बल्ले से अश्विन के ये शानदार आंकड़े उन्हें एक महान ऑलराउंडर बनाते हैं.
भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
आर अश्विन ने भारत के लिए खेलते हुए टेस्ट में कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुल 537 विकेट चटकाए हैं. अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. उनसे पहले अनिल कुंबले 619 विकेट के साथ पहले स्थान पर है. हालांकि एक्टिव प्लेयर लिस्ट में अश्विन के बाद रविंद्र जडेजा है, जिनके 319 विकेट हैं. हालांकि अब अश्विन का रिकॉर्ड जल्द नहीं टूटगा.
अश्विन ने वनडे-टी20 में भी दिखाया कमाल –
अश्विन भारत के लिए 116 वनडे मैच खेल चुके हैं. इसमें 707 रन बनाए हैं. इसके साथ ही 156 विकेट भी झटके हैं. अश्विन का एक वनडे मैच में 25 रन देकर 4 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. टीम इंडिया के स्पिनर अश्विन भारत के लिए 65 टी20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 72 विकेट लिए हैं. वे इस फॉर्मेट की 19 पारियों में 184 रन बना चुके हैं.