आश्विन-जडेजा ने रचा इतिहास, 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोडा

7 वे विकेट के लिए रिकॉर्ड 195 रन की साझेदारी की

0

India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच में आज गुरूवार को भारत की स्पिन जोड़ी ने बल्लेबाजी में कमाल करते हुए इतिहास रच दिया है. पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की शुरुआत ख़राब रही और 80 रन के स्कोर पर 6 विकेट गिर गए थे लेकिन आश्विन और जडेजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए 7 वे विकेट के लिए रिकॉर्ड 195 रन की साझेदारी की है.

सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी…

बता दें कि अब तक के टेस्ट इतिहास के पहले दिन सातवें विकेट के लिए यह रिकॉर्ड साझेदारी है. इससे पहले 186 रन की साझेदारी न्यूजीलैंड के खिलाडी जैसी राइडर और डेनियल विटोरी ने साल 2009 में भारत के खिलाफ हैमिल्टन में की थी. यह साझेदारी इसलिए भी खास है, क्योंकि एक खिलाड़ी चेन्नई का है और दूसरा चेन्नई सुपर किंग्स का बेहतरीन आलराउंडर.

भारत ने 80 रन पर खोए थे 6 विकेट…

बता दें कि पहले टेस्ट में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम इंडिया का स्कोर 80 रन पर 6 विकेट हो गए थे, जिसमें रोहित शर्मा, शुभमण गिल हुए विराट कोहली के बाद के केएल राहुल भी फ्लॉप रहे और प्रदर्शन नहीं कर सके. लेकिन उसके बाद कुछ समय तह जायसवाल और पंत ने साथ दिया और टीम का स्कोर 100 के पार हो गया. आश्विन और जडेजा ने बेहतरीन खेल खेल दिखाया.

पंत और जायसवाल ने निभाई फिफ्टी की पार्टनरशिप…

टीम इंडिया को संकट से उभरने का काम पंत और जायसवाल कर रहे थे कि उसी बीच लिटन दास ने पंत का बेहतरीन कैच पकड़ा और पंत हसन महमूद का शिकार बने. इसके बाद बांग्लादेश ने एक बार फिर टीम की वापसी करा दी. जबकि बांग्लादेश के गेंदबाजों के सामने जायसवाल ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया.

ALSO READ: सपा के गुंडों को सीधा करने का काम कर रही सरकारः सीएम योगी

आश्विन ने लगाया शतक…

रविचंद्रन अश्विन को उनकी गेंदबाजी के लिए जाना जाता है लेकिन जब उनके हाथ में बल्ला हो और टीम को जरूरत हो तो वो रन बनाने से भी नहीं चूकते. अश्विन ने चेन्नई टेस्ट में यही कर दिखाया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने नंबर 8 पर उतरकर शानदार सेंचुरी लगाई. अश्विन ने अपने घरेलू मैदान पर दूसरी बार टेस्ट सेंचुरी लगाई है. पिछली टेस्ट सेंचुरी उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 15 फरवरी 2021 को लगाई थी और अब इस खिलाड़ी ने 1312 दिन बाद एक बार फिर चेन्नई में सेंचुरी लगा दी है. अश्विन का ये छठा शतक है और गजब की बात ये है कि इस खिलाड़ी ने हमेशा मुश्किल वक्त में ही सेंचुरी लगाई है.

ALSO READ: बिहार के सिंघम ने दिया इस्तीफ़ा, जानें आगे का सफर…

अश्विन ने लगाया शतक का ‘छक्का’

आर अश्विन ने छठी बार टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया है. पहला शतक उनके बल्ले से 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ निकला था. इसके बाद अश्विन ने 2013 में फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरी लगाई. 2016 में अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ फिर शतक जड़ा और इस बार ये उनका विदेशी धरती पर पहला शतक था. इसी टेस्ट सीरीज में उन्होंने फिर एक और सेंचुरी लगाई. 2021 में अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरी लगाई और अब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More