रोडीज़ 19 में गैंग लीडर बने अशनीर ग्रोवर, आते ही काटा बवाल, प्रिंस नरूला और गौतम गुलाटी की लगाई क्लास
एमटीवी रोडीज़ का बिगुल बज चुका है. सालों से लोगों का पसंदीदा रहा शो का यह सीजन भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है. शो के लीडर्स ने भी अपने गैंग में लोगों को भर लिया है, अब दर्शक भी शो को लेकर काफी उत्साहित हैं. शो में तीन गैंग लीडर हैं गौतम गुलाटी, प्रिंस नरूला और रिया चक्रवर्ती, जिन्होंने अपनी टीम में देश के कोने-कोने से लोगों को भर्ती किया है. अब ऐसे में शो ‘रोडीज 19: कर्मा या कांड’ का एक और प्रोमो रिलीज हो गया है, जिसे देखकर हर कोई काफी उत्साहित है और फैंस के उत्साह की वजह है सबके चहेते बिजनेस किंग अशनीर ग्रोवर की दिखाई गई एंट्री. इनकी दमदार एक्टिंग से हर कोई काफी इंप्रैस हुआ है.
‘रोडीज़ 19: कर्मा या कांड’ में अश्नीर ग्रोवर की एंट्री…
दरअसल, ‘रोडीज 19: कर्मा या कांड’ का नया प्रोमो रिलीज हुआ है जो काफी शानदार है. इस प्रोमो में शार्क टैंक सीजन 1 के जज और सबसे पसंदीदा शार्क अश्नीर ग्रोवर नजर आ रहे हैं. उनकी एंट्री के बाद सभी काफी खुश हैं. प्रोमो में अशनीर ग्रोवर की दमदार एंट्री के साथ-साथ उनका बेबाक अंदाज भी हम साफ देख सकते हैं. प्रोमो में साफ नजर आ रहा है कि शो में आते ही उन्होंने गैंग लीडर गौतम गुलाटी और प्रिंस नरूला को जमकर सुनाया.
गौतम और प्रिंस पर भड़के अशनीर…
प्रोमो में दिखाया जाता हैं कि गौतम गुलाटी किस तरह से अशनीर ग्रोवर को मक्खन लगाने की कोशिश करते हैं और कहते हैं कि आप भी दिल्ली से हो और मैं भी दिल्ली से हूं, क्यों ना हम साथ में पार्टनरशिप कर लें। गौतम की इस बात पर अशनीर भड़क जाते हैं और कहते हैं कि क्या दिल्ली -दिल्ली लगा रखा हैं सरकार थोड़े ही बनाना हैं हमें। इसके बाद प्रिंस आते हैं और कहते हैं कि आप दिल्ली के नहीं पूरी हिंदुस्तान के हैं जिसको सुनते ही अशनीर कहते हैं कि पहले मक्खन वाला पार्ट हटा देते हैं.
Also Read: 72 हूरें पर चकराया सेंसर बोर्ड! फिल्म पास पर ट्रेलर से आपत्ति, नाराज मेकर्स ने चुपके से किया रिलीज