आसाराम को कोर्ट में देख दौड़ कर पैर छुआ हाईकोर्ट के पूर्व सीजे ने
यौन उत्पीड़न के आरोपी आसाराम को शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच आईटी एक्ट व यौन उत्पीड़न के मामलों में दो अलग-अलग कोर्ट में पेश किया गया। जब आसाराम दोपहर ढाई बजे कोर्ट पहुंचा तो वहां पहले से खड़े पूर्व न्यायधीश भार्गव ने आसाराम का पैर छू लिया। इससे पहले कड़ी सुरक्षा के बीच आसाराम को कोर्ट में पेश किया गया।
Also Read: कांग्रेस अध्यक्ष बनने की खुशी में MP और MLA को देंगे पार्टी : राहुल गांधी
आसाराम को न्यायपालिका से पूरी उम्मीदें
आसाराम से मिलने आए सिक्किम हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश व पूर्व राज्यपाल भार्गव ने कहा, कि वह किसी निजी समारोह में शिरकत करने जोधपुर आए हुए हैं। इस दौरान उनकी आसाराम से मिलने की इच्छा जागृत हुई और वे उनसे मिलने आ गए। भार्गव ने यह भी कहा, कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है। जो भी होगा न्याय ही होगा। दूसरी ओर भार्गव के आने से आसाराम भी अन्य दिनों की बजाय ज्यादा उत्साहित नजर आया। आसाराम ने मीडिया से कहा, कि पूर्व मुख्य न्यायाधीश और राज्यपाल होते हुए भी वे दर्शन करने के लिए आए हैं। भार्गव मुझे और न्यायपालिका दोनों को जानते हैं, जो भी होगा अच्छा होगा।
Also Read: भारतीय अधिकारियों को हनीट्रैप में फंसाने की पाकिस्तान की ‘नकाम’ कोशिश
कोर्ट में सुनवाई के बाद जब आसाराम से इस मामले पर पूछा गया तो उसने कहा कि पूर्व न्यायाधीश मेरे भक्त और शुभचिंतक है। मुझे पूरा भरोसा है कि न्याय मिलेगा। मुझे भारत के न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।