‘लव जिहाद’ कानून पर बोले ओवैसी, ‘काम नहीं करेगा…’
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कहा कि भाजपा शासित राज्यों में ‘लव जिहाद’ से संबंधित लाया जाने वाला कानून भाजपा की ओर से लोगों को मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास है।
ओवैसी ने लगाया ये आरोप-
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा बेरोजगारी और आर्थिक संकट की समस्या को सुलझा नहीं पा रही है, इसलिए इन सब चीजों को सामने ला रही है।
हैदराबाद के सांसद ने कहा, “इस तरह के कानून संविधान के अनुच्छेद 14 और 21 का उल्लंघन होंगे। उन्हें (भाजपा शासित राज्यों को) संविधान पढ़ना चाहिए। वे इस नफरत में काफी आगे बढ़ गए हैं। यह काम नहीं करेगा।”
सरकार नहीं दे सकती नौकरी-
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि करोड़ों लोगों ने कोरोनावायरस की वजह से अपनी नौकरियां गंवा दी है। सरकार नौकरी नहीं दे सकती। जीडीपी जीरो हो गया है और सरकार इस संबंध में कुछ भी करने में सक्षम नहीं है।
आगे उन्होंने कहा कि देश में नौकरी की जरूरत है। प्रवासी मजदूर कई तरह की मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। अर्थव्यवस्था लगातार नीचे जा रही है और बच्चे बाल मजदूरी के दलदल में धंसते चले जा रहे हैं। लेकिन इन सब मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए, वे इस तरह की ड्रामेबाजी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: असदुद्दीन ओवैसी ने फिर उगल जहर, हिंदुत्व को लेकर कही विवादास्पद बात
यह भी पढ़ें: भारतीय न्यायपालिका के इतिहास का काला दिन : असदुद्दीन ओवैसी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]