देश में जो कुछ भी हो रहा है वो सिर्फ ‘पकौड़ा पॉलिटिक्स’ है : ओवैसी
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी(Asaduddin Owaisi) ने विवादित हिंदी फिल्म ‘पद्मावत’ के बहाने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया है।ओवैसी ने कहा, ‘जो कुछ भी हो रहा है, वो और कुछ नहीं बल्कि बीजेपी की ‘पकौड़ा’ पॉलिटिक्स है। प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी ने इन प्रदर्शनकारियों के सामने पूरी तरह से आत्मसमर्पण कर दिया है।’
‘पीएम मोदी की 56 इंच की छाती सिर्फ मुस्लिमों के लिए’
उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदीजी कहते हैं कि उनकी छाती 56 इंच की है। लेकिन अब यह साबित हो गया है कि यह केवल मुस्लिमों के लिए ही है।’ गौरतलब है कि ओवैसी भी पद्मावत फिल्म का विरोध कर रहे हैं।
Also Read : पद्मावत विवाद : वीके सिंह और दिग्विजय भी नहीं चूके
‘पद्मावत एक मनहूस और गलीज फिल्म है’
ओवैसी ने दो दिन पहले वारंगल में ‘पद्मावत’ को एक ‘मनहूस’ और ‘गलीज’ फिल्म करार देते हुए इसे ना देखने की अपील की थी। ओवैसी ने कहा था कि पद्मावत एक बकवास फिल्म है, जिसे देखना केवल वक्त और पैसे की बर्बादी ही है।
(साभार- नवभारत टाइम्स)