आर्यन खान की पापा शाहरुख से हुई 2 मिनट बात, रो-रोकर सुनाया अपना हाल !

0

ड्रग्स पार्टी करते पकड़े गए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को रव‍िवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। नारकोट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) उनसे ड्रग्स मामले में पूछताछ चल रही है।

पूछताछ के दौरान आर्यन खान टूट गए। इंटेरोगेशन में आर्यन अपने आंसू रोक नहीं पाए और रोने लगे। इसके बाद उनकी बात पापा शाहरुख खान से कराई गई।

शाहरुख से आर्यन की हुई बात

aryan khan shahrukh khan

एनसीबी सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद कानूनी प्रकिया के तहत NCB ने अपने लैंडलाइन फोन से आर्यन की उनके पिता शाहरुख से करीब 2 मिनट बात करवाई।

पिता से बात करते हुए भी आर्यन लगातार रोते ही रहे। NCB की पूछताछ में खुलासा हुआ कि आर्यन पिछले 4 साल से ड्रग्स ले रहे हैं।

NCB ने की थी क्रूज पर छापेमारी

drugs party srk son

इससे पहले एनसीबी ने क्रूज में अपनी छापेमारी और वहां से बरामद किए ड्रग्स पर बयान जारी किया था। एनसीबी ने ट‍िप के आधार पर क्रूज पर कार्रवाई की थी।

एजेंसी के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने आरोपी के पास से 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस, एमडीएमए (एक्स्टसी) की 22 गोलियां और 1.33 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं।

आर्यन ने दी सफाई

NCB की हिरासत में आर्यन ने क्रूज में अपनी मौजूदगी को लेकर सफाई देने की कोश‍िश की थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें गेस्ट के तौर पर क्रूज में बुलाया गया था।

उन्होंने बताया कि उन्होंने इसके लिए कोई पैसे नहीं लिए थे। आर्यन ने यह भी दावा किया था कि उस पार्टी में उनके नाम पर लोगों को इनवाइट किया गया था।

ड्रग पेडलर के संपर्क में आर्यन-

srk son drugs party

इस मामले में NCB एनसीबी ने आर्यन, अरबाज मर्चेंट समेत केस के अन्य आरोप‍ियों का फोन जब्त कर सारे मैसेज खंगाले थे।

जांच में ये बात सामने आई थी कि आर्यन कई ड्रग पेडलर और ड्रग्स सप्लायर के टच में थे।

यह भी पढ़ें: क्रूज शिप पर चल रही रेव पार्टी पर NCB का छापा, पकड़े गए Shahrukh Khan के बेटे Aryan !

यह भी पढ़ें: Video : विवादों से है शाहरुख का बेटे आर्यन का पुराना नाता, इस MMS वीडियो ने मचाई थी खलबली !

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More