थप्पड़ कांड को केजरीवाल ने बताई मोदी की साजिश, कहा – मैं डरने वाला नहीं
आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उनके ऊपर हुए हमले को लेकर कहा कि मुझे पर हमला दिल्ली की जनता अपमान है। बता दें कि शनिवार को रोड शो के दौरान एक शख्स ने केजरीवाल को थप्पड़ मार दिया था।
प्रेस वार्ता कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद ने कहा कि पिछले 5 साल में यह 9वां और सीएम बनने के बाद 5वां हमला था। मुझे नहीं लगता कि भारत के इतिहास में किसी सीएम पर इस तरह के हमले हुए हैं। इस देश में दिल्ली सीएम एकमात्र ऐसा सीएम है जिसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी विपक्षी पार्टी यानी बीजेपी के हाथों में है।
दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा कि इस हमलावर को भेजकर देश को यह मैसेज देने की कोशिश की जा रही है कि मोदी जी के खिलाफ जो भी बोलेगा इस देश के अंदर उसको बख्शा नहीं जाएगा। ये तानाशाही की निशानी है कि अपने खिलाफ हर आवाज को बंद कर दिया जाए।
केजरीवाल ने प्रेस वार्ता में बताया गया कि हमलावर की पत्नी ने कहा है कि उसका पति मोदी जी के खिलाफ कुछ सुन नहीं सकता। ये हमला इसलिए करवाया गया ताकि मोदी के खिलाफ बोलने वाले डर जाएं।
दिल्ली सीएम ने कहा, ‘मेरी जान इस देश के लिए चली जाए कोई बात नहीं लेकिन जब तक जिंदा हूं दिल्ली की शिक्षा, स्वास्थ्य-व्यवस्था को आगे बढ़ाता रहूंगा।’
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल को शख्स ने मारा थप्पड़, AAP ने बताया BJP का हाथ
यह भी पढ़ें: हंसराज को मुस्लिम कहकर फंसे केजरीवाल, EC ने मांगा जवाब
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)