पत्रकारों को केजरीवाल से पंगा पड़ा महंगा
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मीडिया सलाहकार अरुणोदय प्रकाश और अमर दीप तिवारी द्वारा चलाए जा रहे तीन विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप से 18 अप्रैल को छह पत्रकारों को निकाल दिया गया।
AAP government kicks out journalists from the what's app group for not towing to their lines..6 journalist kicked out.
— Ravish Ranjan Shukla (@ravishranjanshu) April 18, 2016
ग्रुप से उन चुनिंदा पत्रकारों को निकाला गया है जिन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार की आलोचना की थी। इस ग्रुप के माध्यम से सरकार मीडिया को जानकारी उपलब्ध कराती है।
राजकिशोर पर केजरीवाल का निशाना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दैनिक जागरण के नेशनल ब्यूरो चीफ राजकिशोर को निशाने पर लिया। दरअसल राजकिशोर ने केजरीवाल सरकार की नीतियों (जिनमें ऑड-ईवन कार्यक्रम भी शामिल हैं) को लेकर ट्विटर पर अपनी राय रखी थी। इसके बाद उन्हें दिल्ली सरकार के व्हाट्सएप ग्रुप से हटा दिया गया।
He is "National Bureau Chief, Dainik Jagran".Can v expect objective, serious journalism frm DJ wid sch Bureau Chief? https://t.co/N4axc3WfN6
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 18, 2016
दरअसल, राजकिशोर ने दिल्ली सरकार की महत्वाकांक्षी ऑड-ईवन योजना पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया था- ‘तो अरविन्द केजरीवाल भी चमड़े के सिक्के चलाएंगे। वह भी जनता की खाल उतारकर। जवाब ने केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए उन्हें गंभीर पत्रकारिता की नसीहत दे डाली।
राजकिशोर ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि ने भाई अपने व्यक्तिगत अकाउंट से सवाल उठाने का हक तो मुझे होना चाहिए। जो आपके विरोध में हो इसकी हस्ती मिटा देंगे क्या?
भाई अपने व्यक्तिगत अकाउंट से सवाल उठाने का हक तो मुझे होना चाहिये । जो आपके विरोध में हो इसकी हस्ती मिटा देंगे क्या? https://t.co/d1zUasE5E5
— राजकिशोर Rajkishor (@RajkishorLive) April 18, 2016
उन्होंने कहा कि मेरे सवाल गंभीर थे, जिस पर केजरीवाल जी को बुरा लगा और ऐसे मुझ पर हमले!! और क्या सबूत?
ABP के जैनेन्द्र कुमार भी बाहर
इसके अलावा एबीपी न्यूज के रिपोर्टर जैनेन्द्र कुमार भी इस ग्रुप से जुड़े हुए थे जिन्हें निकाल दिया गया। जैनेन्द्र ने खुद को निकाले जाने का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर पोस्ट किया है।
मैंने फेसबुक पर ये ब्लॉग शेयर किया थाhttps://t.co/6ropQQJi7W
नतीजा दिल्ली सरकार के व्हाट्सऐप मिडिया ग्रुप्स से बाहर pic.twitter.com/j3SvcMwDqH— Jainendra Kumar (@jainendrakumar) April 18, 2016
विवाद की शुरूआत
यह विवाद तब शुरू हुआ जब एनडीटीवी के पत्रकार रवीश रंजन शुक्ला ने एनडीटीवी की वेबसाइट पर एक ब्लॉग लिखा। 16 अप्रैल को ब्लॉग पब्लिश होने के बाद सबसे पहले रवीश रंजन को ग्रुप को निकाला गया था।
बात व्हाट्स ग्रुप की नहीं..उस सोच कि है जो सवालों को सुनने की आदी नहीं है। फांसीवादी सोच। https://t.co/vKSSzTsXlP
— Ravish Ranjan Shukla (@ravishranjanshu) April 18, 2016
हालांकि रवीश ने ब्लॉग में किसी का नाम नहीं लिया। ग्रुप से निकाले जाने के बाद उन्होंने सरकार के फासीवादी व्यवहार को लेकर ट्वीट किया।