गुजरात चुनाव: केजरीवाल ने किया सीएम फेस का ऐलान, जानें इसुदान गढ़वी के बारे में
गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से सीएम फेस के नाम की घोषणा कर दी गई है. आप की तरफ से गुजरात में सीएम पद के लिए अरविंद केजरीवाल ने इसुदान गढ़वी के नाम का ऐलान किया है. अरविंद केजरीवाल ने मंच से बताया ‘जो नंबर्स जारी किए गए थे, उन पर 16,48,500 लोगों का रिस्पॉन्स आया. इनमें से 73 फीसदी लोगों ने इशुदान गढ़वी के नाम को लेकर वोट दिया.’ बता दें आम आदमी पार्टी ने एक हफ्ते पहले अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से ईमेल, फोन कॉल, एसएमएस और व्हाट्सएप संदेशों के जरिए गुजरात में सीएम उम्मीदवार की अपनी पसंद का पंजीकरण कराने को कहा था.
THE MOMENT WE ALL WERE WAITING FOR! 😍
AAP National Convenor Shri @ArvindKejriwal announces Shri @isudan_gadhvi as the party's CM face for Gujarat#IsudanGadhvi4GujaratCM pic.twitter.com/8kZgbw5CFT
— AAP (@AamAadmiParty) November 4, 2022
वहीं, केजरीवाल के द्वारा मंच से इसुदान के नाम की घोषणा करते ही वो अपनी कुर्सी से उठकर पंजाब के सीएम भगवंत मान को गले लगाया, फिर केजरीवाल को प्रणाम किया और बगल में बैठीं अपनी मां के पांव छूकर उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान इसुदान की मां ने अपने बेटे को गले से लगा लिया.
Emotional moment! ❤️
Shri @isudan_gadhvi takes blessings of his mother after being declared AAP's CM face for Gujarat elections.#IsudanGadhvi4GujaratCM pic.twitter.com/E2Z9n4C4hA
— AAP (@AamAadmiParty) November 4, 2022
सीएम कैंडिडेट के लिए अपने नाम का ऐलान होने के बाद इसुदान गढ़वी ने मंच से कहा ‘मुझे भगवान ने सब कुछ दिया है. मेरी भगवान से प्रार्थना है कि मुझे आशीर्वाद दें ताकि मैं अपने गुजरात के लोगों की पीड़ा को कम कर सकूं.’
पिता को याद कर भावुक हुए AAP's CM Candidate श्री @isudan_gadhvi..
उनके देहांत से पहले मैंने उन्हें वचन दिया था कि मैं लोगों से जुड़े मुद्दों की बात करूंगा।
मेरे साथ मेरे पिता जी, माता जी और द्वारकाधीश का आशीर्वाद है।#IsudanGadhvi4GujaratCM pic.twitter.com/29lgSC6i6i
— AAP (@AamAadmiParty) November 4, 2022
कौन हैं इसुदान गढ़वी…
इसुदान गढ़वी राजनीति में आने से पहले टीवी पत्रकार थे. वह गुजरात में लोकप्रिय टीवी एंकर थे और उनका ‘मन मंथन’ प्रोग्राम रात को 8 से 9 बजे तक 1 घंटे के लिए प्रसारित होता था. किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले 40 वर्षीय गढ़वी का जन्म गुजरात के द्वारका जिले के पिपलिया गांव में हुआ. उन्होंने जून, 2021 में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी और वर्तमान में पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं.
बता दें आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को गुजरात चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की अपनी 9वीं सूची की घोषणा की थी, जिसके साथ उसके अब तक घोषित उम्मीदवारों की संख्या 118 हो गई है. गुजरात की कुल 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण में 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा. पहले चरण में 1 दिसंबर को वोटिंग होगी और दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोटिंग होंगी. गुजरात चुनाव के परिणाम 8 दिसंबर को जारी किये जाएंगे. चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही गुजरात में आदर्श चुनाव संहिता लागू हो गई है.
Also Read: गुजरात विधानसभा चुनाव: जानें मतदान से लेकर परिणाम तक का पूरा शेड्यूल