केजरीवाल का आरोप- दिल्ली का पानी नहीं, BJP की राजनीति गंदी है
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह गंदी राजनीति है। केंद्रीय मंत्री जिस तरह से कह रहे हैं कि दिल्ली का पानी जहरीला है। उससे लोग डर गए हैं।
भारतीय मानके ब्यूरो के गुणवत्ता परीक्षण में दिल्ली के पानी के खरा नहीं उतरने के कुछ दिन बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्रियों पर ‘गंदी राजनीति’ करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री दिल्ली के पानी को जहरीला बताकर लोगों को डरा रहे हैं।
‘मुख्यमंत्री मुफ़्त सीवर कनेक्शन योजना’ के तहत अगर दिल्लीवासी सीवर कनेक्शन 31 मार्च तक अप्लाई करते हैं तो उन्हें कोई भी चार्ज देने की जरूरत नहीं होगी।
BJP पर साधा निशाना-
सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘हम मीडिया के सामने दिल्ली के हर म्युनिसिपल वार्ड से 5 रैंडम सैंपल उठाएंगे।’
आगे कहा, इस दौरान रामविलास पासवान जी साथ आएं। करीब 1500-2000 सैंपल उठाएंगे, जांच कराएंगे और सबको बताएंगे।
केजरीवाल ने कहा, ‘इन्होंने मोहल्ला क्लीनिक रोका – हमने पास कराया, इन्होंने Cctv रोका – हमने पास कराया।
आगे जोड़ा कि उनकी नीयत साफ ना हो लेकिन हमारे इरादे पक्के हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली : बस में दिखे सीएम केजरीवाल, महिला यात्रियों से की मुलाकात
यह भी पढ़ें: दिल्ली NCR में छात्राओं को मिल सकता है दीवाली उपहार, चार लाख छात्राओं को मिलेगा लाभ