इस ‘लेडी सिंघम’ के नाम से खौफ खाते हैं खनन माफिया

0

अपनी साफ सुथरी छवि और अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने वाली इटावा की लेडी सिंघम के नाम से मशहूर एआरटीओ वंदना सिंह खनन माफियाओं के लिए सिरदर्द बन गई हैं। आप को बता दें कि वंदना सिंह इटावा में अखिलेश सरकार में भी तैनात थीं। इनके कार्य करने के तरीके और ढंग ने इनको लेडी सिंघम का नाम दे दिया है।

आप को बता दें कि खनन माफिया ओवरलोडिंग के जरिए सरकार को चपत लगाने में नहीं चुकते हैं लेकिन वंदना सिंह की नजरों से कोई भी खनन माफिया बचकर नहीं जा पाता है। सत्ता में आने से पहले बीजेपी ने जनता से वादा किया था कि खनन माफियाओं पर पूरी तरह से लगाम लगाया जायेगा। जिसको लेकर सरकार ने सख्त कदम भी उठाने शुरू कर दिए हैं।

ओवरलोडिंग के 25 ट्रक सीज

वहीं आज लेडी सिंघम ने सुबह ही सूचना पाकर ओवरलोडिंग के 25 ट्रकों को सीज कर दिया। जिसके बाद खनन करने वालों के बीच हड़कंप मच गया। कई महीनों से निकल रहे अवैध खनन परिवाहनों पर सरकार बदलते ही अंकुश लगाने का कार्य प्रशासन द्वारा तेज हो गया है। भाजपा सरकार प्रदेश में आते ही प्रशासनिक अधिकारियों ने गतविधियों मे तेजी बरतना शुरू कर दिया है।

Also read : जेल में शशिकला को VIP सुविधा का आरोप लगाने वाली IPS को सरकार का नोटिस

जिसके चलते कई महीनों से मध्य प्रदेश सीमा से आने वाले अवैध खनन वाहनों पर सुबह करीब 5 बजे से अभियान चलाया गया। प्रशासन की इस कार्यवाही से हडकंप मचा हुआ है। प्रशासन की कार्रवाई को देखते हुए खनन माफियाओं ने ओवर लोडिंग का खेल बंद कर दिया है।

हो चुके हैं जानलेवा हमले

वंदना सिंह के इस तेवर से माफियाओं के होश उड़ गए हैं। जिसको लेकर अब ये लोग वंदना सिंह को धमकाने लगे हैं। एआरटीओ प्रशासन वंदना सिंह को घमकाने का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी योगी सरकार बनने के बाद समाजवादी पार्टी से जुडे दंबगों ने सिविल लाइन थाने इलाके में बस चढ़ा कर कुचल कर मार डालने की भी कोशिश की गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More