धारा 370 खत्म, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मना जश्न
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को लेकर ऐतिहासिक कदम उठाया है। जम्मू-कश्मीर को अनुच्छेद 370 के मिलने वाले स्पेशल स्टेटस को अब वापस ले लिया गया है।
साथ ही जम्मू-कश्मीर अब एक केंद्र शासित राज्य बन गया है। इसके अलावा लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग कर एक अन्य केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है।
जश्न का माहौल-
केंद्र की मोदी सरकार के इस फैसले का पूरे देश ने स्वागत किया है। इस मौके पर देश के कई हिस्सों में जश्न मनाया जा रहा है। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी इस फैसले का स्वागत किया और आतिशबाजी कर जश्न मनाया।
वाराणसी के मुस्लिम समाज में भी इस फैसले को लेकर उत्साह दिखा। मोदी सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने बेनिया पार्क में आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाई।
वाराणसी के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी जश्न मनाया गया। बीजेपी कार्यकर्ता तिरंगा लहराते हुए सडकों पर उतरे और अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की। कार्यकर्ताओं ने राहगीरों को भी मिठाई खिलाई।
कश्मीर से धारा 370 हटाने की सिफारिश-
राज्य सभा में गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान किया है। अमित शाह ने कश्मीर में धारा 370 हटाने की सिफ़ारिश की। इस दौरान गृह मंत्री ने कहा- 370 (1) को छोड़कर कोई भी धारा लागू नहीं होगी।
अमित शाह ने कहा कि राष्ट्रपति के अनुमोदन के बाद अनुच्छेद 370 के सभी खंड लागू नहीं होंगे। यानी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की सिफारिश कर दी है।
यह भी पढ़ें: क्या था Section 370 और जम्मू-कश्मीर में इसके मायने
यह भी पढ़ें: दो हिस्सों में बंटा जम्मू-कश्मीर, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख बना केंद्र शासित राज्य
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)