कोरोना का कहर : एक IPS-सात SHO समेत पांच सौ पुलिसकर्मी पॉजिटिव, मचा हड़कंप
करीब 500 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
कोरोना का कहर पूरे विश्व में जारी है। तमाम ऐहितियात बरतने के बाद भी यह घातक वायरस कोरोना वॉरियर्स के तौर पर कार्य कर रहे पुलिसकर्मियों को भी लगातार अपनी चपेट में लेता जा रहा है। इसी कड़ी में एक महिला आईपीएस अधिकारी भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। इतना ही नहीं, करीब 500 पुलिसकर्मियों को भी कोरोना ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
महिला आईपीएस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव
आपको बता दें कि अब दिल्ली पुलिस की डीसीपी मोनिका भारद्वाज कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उनकी कई दिनों से तबीयत खराब थी और गला भी खराब था। उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था और बुधवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फिलहाल, वह होम क्वारंटाइन में हैं। उनके कोरोना पॉजिटिव होने के बाद डीसीपी कार्यालय के स्टाफ को क्वारंटीन व कार्यालय को सैनिटाइज किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि करीब 500 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: वैक्सीन भले तैयार न हो, अमेरिका फिर से खुलेगा
बुधवार को रिपोर्ट आई पॉजिटिव
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, अधिकारी के संपर्क में आए कर्मचारियों की पहचान की जा रही है और उसके अनुसार आगे कदम उठाए जाएंगे। अधिकारी ने बताया कि बुधवार को अधिकारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इससे पहले, दिल्ली पुलिस में आईपीएस रैंक के एक अधिकारी को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था।
यह भी पढ़ें: बोले ट्रंप : अमेरिका कोरोना वायरस वैक्सीन बनाने के काफी करीब
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)